बिलासपुर

आटो चालक और साथी ने यात्री से लूटी रकम…. बीमार भाई की हुई मौत… सिविल लाइन पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

रमेश राजपूत

बिलासपुर – थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नगर निगम बिलासपुर में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत पुरूषोत्तम राज चौहान ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके साथ आटो चालक और उसके साथी ने लूट की वारदात की, जिसके कारण उसके बीमार भाई की मौत हो गई। प्रार्थी ने बताया कि वह 31 अगस्त 2025 की रात अपने बीमार भाई उत्तम राज चौहान को रायपुर से इलाज के लिए बिलासपुर लेकर आया था। उसलापुर स्टेशन से रात करीब 11:55 बजे उसने आटो क्रमांक CG10 U 3066 को 300 रुपए में बहतराई घर पहुंचाने के लिए किराए पर लिया। रास्ते में चालक ने अपने साथी के साथ मिलकर उसे सुनसान गलियों में घुमाया और चाकू की नोक पर डराकर उसके पास रखे 1450 रुपए लूट लिए। इसके बाद दोनों ने उसे नेहरू चौक सांसद निवास के पास छोड़कर भाग गए। लूट की रकम उसी पैसे में से थी जो उसके भाई के इलाज के लिए रखी गई थी। पैसे लूटे जाने के कारण समय पर उपचार नहीं हो सका और अगले दिन सुबह करीब 7:30 बजे उसके भाई की मृत्यु हो गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सिविल लाइन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आटो चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से लूट में प्रयुक्त आटो, नगदी रकम सहित चाकू को जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5)-BNS एवं 309(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

नाम आरोपी
01. मोहितपुरी गोस्वामी उर्फ शीनू पिता डी.पी. गोस्वामी उम्र 33 साल निवासी प्रेरणा विघा मंदिर स्कूल के पास कस्तुरबा नगर थाना सिविल लाईन।
2- राजकुमार मानिकपुरी उर्फ बहरा पिता भागीदास मानिकपुरी उम्र 30 साल निवासी तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छ.ग.।

जप्त समान
1. लूट किये नगदी 1450 रूपये में से 250रू जप्त किया।
2- आटो क्रमाॅक 10 यू- 3066 किया गया जप्त।
3- एक नग सब्जी काटने का चाकू

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...