
डेस्क

नगर पंचायत मल्हार में इस बार अध्यक्ष का पद आरक्षित घोषित हुआ है। इसी के साथ शुक्रवार को वार्डों की स्थिति भी साफ हो गयी। बिलासपुर के मंथन सभागार में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हुई । यहाँ अनुसूचित जाति के लिए 15 में से 3 वार्ड आरक्षित हुए है। वार्ड क्रमांक 9 परऊ देव वार्ड और वार्ड क्रमांक 2 सिद्ध नगर वार्ड अनुसूचित जाति मुक्त घोषित हुआ है, तो वहीं वार्ड क्रमांक 8 शांतिनगर वार्ड अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित घोषित किया गया है। इसी तरह वार्ड क्रमांक 7 बुढ़ा देव वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुआ है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 4 वार्डों का आरक्षण किया गया है। इसमें अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए वार्ड क्रमांक 1 वृंदावन वार्ड आरक्षित है। जबकि वार्ड क्रमांक 13 मध्य नगरी वार्ड वार्ड क्रमांक 4 बरम बाबा वार्ड और वार्ड क्रमांक 11 गुहा निषाद वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त घोषित हुआ है। सामान्य वार्ड में से वार्ड क्रमांक 15 आजाद वार्ड , वार्ड क्रमांक 3 राधाकृष्ण वार्ड और वार्ड क्रमांक 5 पातालेश्वर वार्ड सामान्य वर्ग महिला के लिए आरक्षित हुआ है । इस तरह अब अनारक्षित वार्ड बचे हैं, वार्ड क्रमांक 6 महात्मा गांधी वार्ड, वार्ड क्रमांक 10 नंद महल वार्ड, वार्ड क्रमांक 12 माँ डिडनेश्वरी वार्ड और वार्ड क्रमांक 14 परमेश्वरा वार्ड।
