कोटा

पिकनिक मनाने कोरीडेम गए युवको से रास्ते मे मारपीट और लूट करने वाले 2 और आरोपी गिरफ्तार… कोटा पुलिस की कार्रवाई

रमेश राजपूत

कोटा – थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरीडेम गए सरकण्डा के युवको के साथ 7 जनवरी को मारपीट और लूट की घटना हुई थी, मामले में पुलिस ने 2 आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वही अब फरार 2 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि प्रार्थी निकेश साहू पिता संतोष साहू उम्र 22 साल निवासी चिंगराजपारा सरकंडा 07.01.2024 के दोपहर 3:00 बजे अपने साथी भूपेंद्र कौशिक, मुकेश सूर्यवंशी, दीपक यादव, हर्ष देवांगन, के साथ कोरीडेम कोटा घूमने गए थे कोरीडेम घूमने के बाद शाम को सभी लोग कार से वापस घर बिलासपुर जाने के लिए निकले थे। कि शाम रात्रि करीबन 7:00 बजे हनी बी रिसोर्ट में रोड के पास कार खराब हो गया। कार के पास खड़े हुए थे,आपस में बात कर रहे थे तभी एक मोटरसाइकिल में तीन अज्ञात व्यक्ति एवं उनके अन्य साथी मोटरसाइकिल से आए और प्रार्थी एवं उनके दोस्तों को यहां क्यों खड़े हो कहते हुए मां-बहन की गंदी-गंदी गाली गलौज कर कार में रखे जैक राड व हाथ मुक्का से में मारपीट कर जेब में रखे एप्पल मोबाइल एवं 1000 रुपए को लूट कर भाग गए। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना प्रभारी कोटा द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल फरार आरोपीयो की तलाश हेतु पुलिस टीम लगाई गई। जहाँ मुखबिर के निशानदेही पर संदेहीयों से पूछताछ दौरान आरोपी प्रकाश उर्फ भुन्नू उम्र 20 साल मौहारखार कोटा, मनोज उर्फ चंदू निषाद उम्र 23 साल फिरंगीपारा कोटा के द्वारा अपराध कबूल किए जाने पर एवं एप्पल का मोबाइल व घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल,लुट का रकम ₹1000 पेश करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया था। उक्त मामले में 02 आरोपी घटना के बाद से फरार थे, जिनकी कोटा पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी, जिन्हें शमशान घाट कोटा के पास से घेराबंदी कर उक्त दोनों फरार आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोटा टी.एस.नवरंग , सउनि ओमकार बंजारे, आरक्षक भोप साहू ,अखिलेश पारकर का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
रौशन सिंह बने छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य...युवाओं में उत्साह की लहर, शिक्षा विभाग: वायरल ऑडियो मामले में बिल्हा बीईओ ऑफिस का सहायक ग्रेड-02 निलंबित...डीईओ ने की कार्रवाई बिलासपुर: एसएसपी ने फिर कई पुलिस कर्मियों का किया तबादला...एएसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल के नाम शा... नगर पालिका बोदरी की सीएमओ और बाबू एसीबी के हत्थे चढ़े....नक्शा पास करने के बदले ले रहे थे 12000 रुपए... ऑटो में सवार महिला से मंगलसूत्र की चोरी...महिलाओँ के गिरोह ने दिया घटना को अंजाम, मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में हेराफेरी का खुलासा, 28.52 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ... 5 ठिकानों से फिर 4 लाख से अधिक का धान जब्त...मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई, तखतपुर और मस्तूरी क... आईएएस ट्रांसफर: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखिए आदेश शराब के लिए पैसों की अवैध वसूली का मामला...दो थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट... चाकू और शराब की बॉटल ... VIDEO:- रतनपुर बाईपास में भीषण सड़क हादसा…खड़ी ट्रेलर से टकराई यात्री बस…तड़के मची चीख पुकार, 12 यात...