अवर्गीकृतप्रकृति

जान पर खेलकर दूसरों की जान बचाने वाले आरक्षको को मिला सम्मान

डेस्क

25 मई की सुबह बिलासपुर जिला पंचायत भवन के दूसरे माले में अचानक आग भभक उठी। इसकी सूचना पाकर वहीं पास ही मौजूद ई आर बी सिविल लाइन के आरक्षक हरीश यादव तुरंत मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में 112 डायल सेवा के साथ सिविल लाइन ईगल टू के आरक्षक शिव जोगी भी वहां पहुंचे ।इन दोनों सिपाहियों ने देखा कि भवन के ऊपर में फंसी एक महिला जोर जोर से चिल्ला रही है। महिला ने उन्हें बताया कि ऊपर के कमरे में 3 से 4 लोग फंसे हुए हैं। यह सुनते ही दोनों आरक्षको ने आव देखा ना ताव ।

किसी तरह जिला पंचायत भवन से लगी दूसरी बिल्डिंग की सीढ़ी से होते हुए वे उस मंजिल तक पहुंच गए ,जहां आग भभक रही थी ,लेकिन वहां धुएं की वजह से खिड़की के पार कुछ भी नहीं दिख रहा था। लिहाजा हरीश और शिव ने सब्बल मंगवाया और करीब 15 मिनट की कोशिशों के बाद खिड़की को तोड़ने में वे कामयाब हुए। उन्होंने देखा कि भीतर कमरे में दो युवक बचाओ बचाओ चिल्ला रहे हैं। धुएं की वजह से दोनों बिल्कुल काला पड़ चुके थे ।उन दोनों को किसी तरह बाहर निकाला गया। वहीं इसके बाद दोनों आरक्षक टॉर्च की मदद से सभी कमरों की तलाशी लेने लगे, तो भीतर के कमरे में उन्हें एक महिला बेहोश मिली। जिसे उठाकर खिड़की के रास्ते ही दोनों ने बाहर लाया । आगजनी के दौरान अपनी जान पर खेलकर जिस तरह शिव जोगी और हरीश यादव ने तीन से चार लोगों की जान बचाई इसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। दोनों सिपाहियों के अदम्य साहस और जान पर खेलकर दूसरों की जान बचाने की भावना के चलते उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। शुक्रवार को राजधानी रायपुर में पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी द्वारा दोनों रक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया अगर उस दिन हरीश और शिव बहादुरी का परिचय नहीं देते तो 3 से 4 लोगों की जान जा सकती थी। उस कठिन वक्त पर अपना हौसला बरकरार रखते हुए इन दोनों आरक्षको ने जिस बहादुरी का परिचय दिया उसके कारण उनका सम्मान तो बनता ही है। दोनों आरक्षक अपने विभाग के लिए भी प्रेरक बन चुके हैं। वही पूरा पुलिस विभाग उनके इस साहस को सलाम कर रहा है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,