सत्याग्रह डेस्क
नौतपा खत्म होने के बाद भी बिलासपुर में गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही। जून महीने में तेज गर्मी पड़ रही है। दिन में सूरज आग उगल रहा है। मंगलवार को बिलासपुर में अधिकृत रूप से 46.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। जून महीने में पड़ने वाली यह सर्वाधिक गर्मी है। हालांकि देश के कई इलाकों में बारिश हुई है लेकिन बिलासपुर में गर्मी असहनीय बनी हुई है वहीँ जानकार जल्द ही इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं जाता रहे है।