बलौदाबाजार

भाटापारा गोलीकांड, पत्नी निकली मास्टरमाइंड….प्रेमी के संग पति को उतारा था मौत के घाट

भाटापारा- ग्राम सुरखी शराब भट्ठी के पास 5 अक्टूबर को हुई गोलीकांड और हत्या की वारदात को आखिरकार पुलिस ने सुलझा लिया है। वारदात को पत्नी ने ही प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था, रास्ते का रोड़ा बन रहे पति को पहले जाल में फंसा कर शराब भट्ठी के पास बुलाया गया फिर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के लिए सिरदर्द बनी इस घटना को आखिरकार 9 दिनों बाद सुलझाने में पुलिस को सफलता मिल ही गई। पुलिस अधीक्षक नीथूकमल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक पति कामता बघेल की पत्नी आरोपी मंजू बघेल, प्रेमी यदु कुमार नवरंगे और साथी रामू यादव व राजा बाबू को गिरफ्तार किया गया है, इन चारों ने ही मिलकर गोलीकांड को अंजाम दिया था. हत्या में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है।

दरअसल मृतक की पत्नी मंजू बघेल पूर्व में सब्जी मंडी भाटापारा में मजदूरी का काम करती थी, जहां उसका घूम-घूमकर आलू प्याज टमाटर बेचने वाले बिटकुली निवासी यदू कुमार नवरंगे से प्यार हो गया था, इसकी जानकारी पति को 7 महीने पहले लगी थी, जिसके बाद पति ने पत्नी को समझाया और मारपीट भी की, समझाने के बाद भी बात नहीं बनी तो विवाद होने लगा, इसी बात पर मृतक की पत्नी मृतक को छोड़कर अपने मायके चली गई थी। जहाँ पत्नी का अपने प्रेमी यदू कुमार नवरंगे से लगातार संपर्क रहा और दोनों के बीच प्रगाढ़ प्रेम संबंध स्थापित हो गया, लेकिन मृतक के कारण दोनों का मिल पाना संभव नहीं हो पा रहा था जिस पर मृतक की पत्नी ने यदू नवरंगे के साथ मिलकर चन्द्रकात बघेल उर्फ कामता को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया, उसके बाद एक साथ आंध्र प्रदेश या अन्य प्रांत भाग जाने का षड्यंत्र रचा, इसके लिए प्रेमी यदू कुमार नवरंगे अपने पत्नी एवं बच्चों को छोड़ने के लिए भी तैयार हो गया। मास्टरमाइंड पत्नी ने अपने प्रेमी के अलावा उसके साथियों को इसकी जिम्मेदारी दी, जिसमे आरोपी रामू यादव के पास पिस्तौल थी, उसने कामता बघेल को मारने हामी भर दी।

यदू कुमार नवरंगे द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कामता को मिलने के लिए बुलाया गया, और फिर शराब भट्टी सुरखी रोड के पास रामू यादव एवं यदू कुमार नवरंगे ने कामता की गोली मारकर हत्या कर दी और रामू यादव ने उपयोग किए गए पिस्तौल को सुरखी पुल के पास छिपा दिया। फ़िलहाल पुलिस ने सभी चारों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल बाइक एवं पिस्तौल को आरोपियों के कब्जे से मेमोरेंडम के आधार पर बरामद कर लिया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
रौशन सिंह बने छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य...युवाओं में उत्साह की लहर, शिक्षा विभाग: वायरल ऑडियो मामले में बिल्हा बीईओ ऑफिस का सहायक ग्रेड-02 निलंबित...डीईओ ने की कार्रवाई बिलासपुर: एसएसपी ने फिर कई पुलिस कर्मियों का किया तबादला...एएसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल के नाम शा... नगर पालिका बोदरी की सीएमओ और बाबू एसीबी के हत्थे चढ़े....नक्शा पास करने के बदले ले रहे थे 12000 रुपए... ऑटो में सवार महिला से मंगलसूत्र की चोरी...महिलाओँ के गिरोह ने दिया घटना को अंजाम, मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में हेराफेरी का खुलासा, 28.52 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ... 5 ठिकानों से फिर 4 लाख से अधिक का धान जब्त...मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई, तखतपुर और मस्तूरी क... आईएएस ट्रांसफर: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखिए आदेश शराब के लिए पैसों की अवैध वसूली का मामला...दो थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट... चाकू और शराब की बॉटल ... VIDEO:- रतनपुर बाईपास में भीषण सड़क हादसा…खड़ी ट्रेलर से टकराई यात्री बस…तड़के मची चीख पुकार, 12 यात...