जांजगीर चाँपा

पुलिस कर चुकी थी कफन दफन, परिजन पहुँचे गुमशुदगी दर्ज कराने…..तब हुआ मौत का खुलासा

डेस्क

जांजगीर-चांपा- जिस व्यक्ति की लाश को अज्ञात मानकर पुलिस कफ़न दफन की प्रकिया पूर्ण कर चुकी थी, उसी व्यक्ति की तलाश में उसका छोटा भाई थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुँचा था, मामले में अपने बड़े भाई के दिये हुलिए के आधार पर जब पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति का हुलिया मिलाया और मृतक के सामान व फ़ोटो दिखाए तो छोटे भाई को यकीन नही हुआ की उसका बड़ा भाई इस दुनिया मे नही है। दरअसल नैला चौकी क्षेत्र के ग्राम सरखों के शराब दुकान के पास 17 अक्टूबर को एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी। पास ही एक साइकिल भी पड़ी थी। सूचना पर नैला चौकी पुलिस पहुंची और शिनाख्ती करने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्ती नहीं हो पाई। पुलिस ने पंचनामा कर मृतक के फोटोग्राफ्स लिए। इसके बाद नैला पुलिस ने अज्ञात मानते हुए शव का कफन-दफन करा दिया। वही ग्राम सिवनी नैला निवासी मनबोध बरेठ का बड़ा भाई छतराम बरेठ 45 वर्ष भी 17 अक्टूबर के दिन ही अचानक गायब हो गया और घर नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश में लगे हुए थे। कहीं पता नहीं चलने पर 20 अक्टूबर को मनबोध अपने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने नैला चौकी पहुंचा, जहां अपने भाई के लापता होने की जानकारी दी। ऐसे में पुलिस ने सरखों शराब दुकान के पास मिले अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने की बात उसे बताई और मृतक के पास मिली साइकिल, उसके कपड़े और फोटोग्राफ्स दिखाए। जिस पर मनबोध ने कपड़े और साइकिल के आधार पर उसकी शिनाख्त अपने बड़े भाई छतराम के रूप में की। इसके बाद छोटे भाई मनबोध ने अपने भाई का अंतिम संस्कार करने की इच्छा जाहिर की, जिसके बाद सक्षम अधिकारी से कब्र खोदने की अनुमति लेकर खुदाई की गई, जहाँ कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लाश परिजनों को सौंप दी गई जिसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कराया।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,