पचपेड़ी

लॉक डाउन में ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री, पुलिस कर रही लगातार छापामार कार्रवाई

उदय सिंह

पचपेड़ी – थाना क्षेत्र के आसपास के गांव से अवैध शराब बिक्री की शिकायत लगातार पचपेड़ी पुलिस को मिल रही थी । जिसपर रोकथाम व कार्यवाही करने क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया था। इसी कड़ी में शनिवार को थाना प्रभारी पचपेड़ी प्रवीण राजपूत को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम कुकुर्दीकेरा में दल्लु उर्फ ईश्वर चंद पटेल नामक व्यक्ति अपने घर के बाड़ी में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है ।

उक्त मुखबीर सूचना पर ग्राम कुकुर्दीकेरा पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी किया गया, आरोपी दल्लु उर्फ ईश्वर चंद पटेल पिता जनीराम पटेल उम्र 45 वर्ष अपने घर में मिला जिसके कब्जे उसके घर के बाड़ी से एक सफेद प्लास्टिक बोरी के अंदर 50 नग प्लास्टिक पन्नी में बंधा हुआ गंध युक्त हाथ भट्ठी महुआ शराब प्रत्येक पन्नी में करीब 200 एम.एल. हाथ भट्ठी से बनी कच्ची महुआ शराब कुल मात्रा 10 लीटर कीमती 2000 / – रूपये को जप्त कर सील बंद किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण राजपूत , प्रधान आर सहेत्तर कुर्रे एवं अन्य स्टाप का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही ।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,