तखतपुर

यूथ फेस्टिवल में दिखा उत्साह, 13 विधाओं में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई संपन्न…. विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

रमेश राजपूत

बिलासपुर- तखतपुर में विकासखंड स्तरीय यूथ फेस्टिवल 2019 का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में तखतपुर विधायक रश्मि सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तखतपुर में आयोजित यूथ फेस्टिवल में 900 प्रतिभागी शामिल हुये। इस महोत्सव में लोक गीत, लोक नृत्य, सामूहिक गीत एवं नृत्य, फुगड़ी, भौंरा, वेशभूषा, चित्रकला, निबंध, तत्कालिक भाषण सहित 13 विधाओं में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रश्मि सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि शासन द्वारा युवाओं की प्रतिभा को सामने लाने और उन्हें अभिव्यक्त करने के लिये यूथ फेस्टिवल का मंच दिया गया है। युवाओं को इसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने प्रतिभा को सामने लाना चाहिये। यह उनके व्यक्तित्व विकास के लिये भी महत्वपूर्ण है। इस फेस्टिवल के माध्यम से छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है।

जिससे प्रदेश के युवाओं को छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा से परिचित होने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम में आशीष सिंह ने भी युवाओं को संबोधित किया। स्वागत उद्बोधन कोटा एसडीएम आनंदरूप तिवारी ने दिया और आभार प्रदर्शन तखतपुर जनपद पंचायत के सीईओ देवेश ध्रुव ने किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, स्कूल एवं काॅलेज के छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार