
प्रेम सोमवंशी कोटा

कोटा-बेलगहना चौकी अंतर्गत ग्राम बेलगहना के मस्जिद पारा में आज शाम 40 से 45 वर्षीय युवक की संदिग्ध अवस्था मे लाश मिली है। ग्रामीणों की सूचना पर बेलगहना पुलिस मौके पर पहुचकर विवेचना कार्यवाही में जुट गई है।

मृतक की पहचान भोला जगत पिता दुखी राम जहत 40 से 45 वर्ष ग्राम पंचायत दारसागर निवासी के रूप में की गई है मृतक के सर व चेहरे पर चोट लगी है। मृतक की बाइक घटना स्थल से कुछ दूर पर खड़ी मिली है। युवक कि मौत के सही कारणों का पता नही चला पाया है। वही ग्रामीण भोला जगत की हत्या की आशंका जता रही है।

फिलहाल बेलगहना चौकी पुलिस जाँच में जुट गई है। बेलगहना चौकी पुलिस मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है। शाम हो जाने की वजह से मृतक का कल दिनाँक 5 जुलाई को पोस्टमार्टम किया जाएगा जिससे मृतक के मौत का सही कारणों का पता चल सकेगा।
