बिलासपुर

बाहरी धान लाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, जिला कलेक्टर ने गठित की उड़नदस्ता टीम….विशेष निर्देश जारी

रमेश राजपूत

बिलासपुर- किसानों से धान खरीदी का कार्य 1 दिसंबर 2019 से 15 फरवरी 2020 तक किया जायेगा। इस दौरान अन्य राज्यो से धान लाकर जिले के खरीदी केन्द्रों में खपाने के प्रयास को रोकने और बिचौलियों और कोचियों द्वारा अवैध रूप से धान बेचने पर रोक लगाने के लिये कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग द्वारा विशेष उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। संयुक्त उड़नदस्ता दल में तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक और मण्डी निरीक्षक शामिल किये गये हैं।

मस्तूरी/सीपत में गठित उड़नदस्ता दल में तहसीलदार मनोज खांडे, संध्या नामदेव, खाद्य निरीक्षक आशीष दीवान, प्रीति दीवान, मंडी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा, संबोधन लाल चक्रधारी

बिल्हा एवं बिलासपुर में गठित उड़नदस्ता दल में तहसीलदार सत्यपाल राय, राजेन्द्र भारत, तुलाराम भारद्वाज, नारायण गबेल, अजय मौर्य, विनीता दास, शेख अब्दुल कादिर, वसुधा राजपूत, मंडी निरीक्षक नरेन्द्र गुप्ता एवं पेशीराम साहू

कोटा में गठित उड़नदस्ता दल में तहसीलदार प्रमोद कुमार गुप्ता, शिवम पाण्डेय, पेखन टोण्डे रतनपुर, खाद्य निरीक्षक सविता शर्मा, मंडी निरीक्षक चंद्रकांत पाण्डेय, उत्तम ठाकुर

तखतपुर में गठित उड़नदस्ता दल में तहसीलदार भूपेन्द्र जोशी, अभिषेक राठौर, शिल्पा भगत, खाद्य निरीक्षक मनोज बघेल, मंडी निरीक्षक मुजाहिद हुसैन, जीवन सिंह क्षत्री

गौरेला में गठित उड़नदस्ता दल में तहसीलदार शशांक शेखर शुक्ला,सिद्धी गबेल, खाद्य निरीक्षक ओंकार सिंह, मंडी निरीक्षक चंद्रहास दुबे, ध्रुव कुमार कैवर्त

पेण्ड्रा में गठित उड़नदस्ता दल में तहसीलदार घनश्याम तंवर, अविनाश कुजूर, खाद्य निरीक्षक चित्रा गौतम, मंडी निरीक्षक चंद्रहास दुबे, ध्रुव कुमार कैवर्त

मरवाही में गठित उड़नदस्ता दल में तहसीलदार सुनील अग्रवाल, चंद्रप्रकाश पात्रे, खाद्य निरीक्षक नटवर सिंह राठौड़, मंडी निरीक्षक चंद्रहास दुबे, ध्रुव कुमार कैवर्त शामिल किये गये हैं।

error: Content is protected !!