
उदय सिंह
मल्हार – चौकी क्षेत्र अंतर्गत मल्हार शराब दुकान के पास बीती रात धान परिवहन में लगा ट्रक अनियंत्रित होकर तालाब किनारे पलट गई जिससे ड्राइवर को मामूली चोटे आई है। वही पलटे हुए ट्रक से राहगीरों ने लगभग 50 बोरी से अधिक धान पर हाथ साफ कर दिया है।मिली जानकारी के अनुसार मल्हार शराब दुकान के पास बीती रात लगभग 11 बजे के आसपास ग्राम लटुआ जिला बलौदाबाजार तरफ से धान खरीदी केंद्र से धान लोड कर अकलतरा राइस मिल जाने निकला ट्रक क्र. CG 04 j 0224 शराब दुकान के पहले लदहा तालाब के पास अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड पर जाकर पलट गई।
जिससे ट्रक में रखा धान सड़क किनारे एवं तालाब और आसपास बिखर गया जिसे रास्ते में चल रहे राहगीर अपना अपना लेकर चलते बने जिससे ट्रक में रखे 50 बोरी (कट्टी) से अधिक धान मौके से गायब हो गया है।वही आसपास के लोगो ने बताया की ट्रक चालक नशे में था जिससे यह दुर्घटना हुई है। वही सुबह लोगो को जानकारी हुई तो मौके पर भीड़ लग गई।
ट्रक में भरे थे 500 बोरी धान के कट्टे
वही सुबह मिल मालिक मौके पहुंचे उन्होंने बताया की दुर्घटना होने की जानकारी उसे सुबह 8 बजे मिली जबकि ट्रक रात 11 बजे ही दुर्घटना हुई थी।जिससे ट्रक ड्राइवर की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है।वही ट्रक में 500 बोरी धान था जो अकलतरा राइस मिल जा रहा था ड्राइवर को देखकर लग रहा है की ड्राइवर नशे में था जिसके कारण यह दुर्घटना हुई है।
हो सकती थी बड़ी दुर्घटना
जिस जगह पर ट्रक पलटी है अगर वहां कोई अन्य वाहन चपेट में आता तो किसी गंभीर घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।