
भुवनेश्वर बंजारे

कोटा– बेलगहना चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है, जिनसे बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाओं को जब्त किया गया है, मिली जानकारी के अनुसार उच्च अधिकारियों के द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थो की बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने निर्देशित किया गया था, गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले रंग के पल्सर मोटरसायकल में दो व्यक्ति नशीले सिरप का परिवहन करते हुए पेण्ड्रा से बेलगहना की ओर आ रहे हैं, सूचना पर कोटा एसडीओपी के निर्देश अनुसार टीम द्वारा ग्राम बेलगहना के रेल्वे फाटक के पास मुखबिर के निशानदेही पर काले रंग के पल्सर क्रमांक सीजी10 ए डब्ल्यू 3355 में सवार 02 व्यक्तियों को रोककर पूछताछ किया गया, जिन्होने अपना नाम निहाल दवे पिता स्व . मिलन दवे उम्र 22 वर्ष निवासी टिकरापारा यादव मोहल्ला बिलासपुर और संजय कुमार साहू पिता स्व . शंकर लाल साहू उम्र 32 वर्ष निवासी पटैता थाना कोटा बताये जिनके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर 140 शीशी नशीली सिरप ONEREXTM कीमती 16800 रूपए बरामद हुआ, आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधित सिरप ONEREXTM को अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर धारा 21 ( बी ) एन . डी . पी . एस . एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।