
डेस्क
रायपुर- सीएसपी नसर सिद्दीकी को फोन कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, आरोपी को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है. जिस नंबर से फोन कर धमकी देता था उसका मुम्बई में लोकेशन मिला था, लोकेशन के आधार पर टीम ने दबिश देकर देर रात आरोपी को पकड़ा है, दरअसल आरोपी के खिलाफ गंज थाने में भी मामला दर्ज है, सीएसपी को गोली मारने की धमकी देने से पहले उसने 19 नवंबर को केंद्रीय जेल अधीक्षक और उनके कार्यालय के स्टाफ के साथ भी लैंडलाइन में फोन कर गाली गलौज की थी।