रतनपुर

दुष्कर्म पीड़िता की माँ पर बदले की भावना से दर्ज कराई गई शिकायत… पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, संदेहास्पद कार्रवाई से आक्रोशित हुए लोग…एसपी को ज्ञापन सौपने के बाद अब थाने के सामने प्रदर्शन

जुगनू तंबोली

बिलासपुर /रतनपुर – विगत दिनों रतनपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और मारपीट के मामले में नगर के ही आरोपी लड़के पर पुलिस ने कार्रवाई की थी, जिसे दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

उस मामले में नया मोड़ तब सामने आया जब आरोपी युवक की बुआ ने अपने 10 वर्षीय नाबालिग बेटे से यौन उत्पीड़न की शिकायत करते हुए दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग युवती की माँ के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज करा दी और पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की माँ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

जैसे ही इस मामले की खबर लोगों को लगी उन्होंने इस कार्रवाई को झूठा बताते हुए रतनपुर पुलिस की कार्रवाई को संदेहास्पद ठहराया है, पीड़िता को ही आरोपी बनाए जाने से उनके समाज सहित नगर के लोगों ने शनिवार को मुख्यालय पहुँचकर एसपी के नाम ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें मामले की पुनः जांच कराए जाने और पुलिस कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की मांग की गई है।

थाने का घेराव कर किया जा रहा प्रदर्शन…. चक्काजाम के हालात

मामले में सुबह एसपी को ज्ञापन सौंपने के बाद देर शाम बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन और नगर के लोगो ने पीड़िता को न्याय दिलाने की गुहार लगाते हुए रतनपुर थाने का घेराव कर दिया है, जो मौके पर थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे है,

जो थाने के सामने ही प्रदर्शन में बैठ गए है और अब दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग लड़की की शिकायत पर भी एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे है, जिसे आरोपी युवक के परिजन केस वापस लेने डरा धमका रहे है जान से मारने की धमकी दे रहे है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे...