बिलासपुर

वार्ड क्रमांक 50 से भाजपा प्रत्याशी तिलक साहू को मिल रहा जनता का भरपूर समर्थन, मिलनसार व्यक्तित्व एवं जनसेवक के रूप में मिली है जिम्मेदारी….

रमेश राजपूत

बिलासपुर- भारतीय जनता पार्टी में स्थानीय नगर निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक 50 बैरिस्टर छेदीलाल नगर से क्षेत्र के लोकप्रिय योग्य, शिक्षित एवं मिलनसार युवा जनप्रतिनिधि तिलकराम साहू को अपना प्रत्याशी घोषित करते हुए वार्ड से एक ही योग्य उम्मीदवार को खड़ा किया है। जिन्हे क्षेत्र की जनता ने हाथों हाथ स्वीकारते हुए अपना भरपूर समर्थन जाहिर किया है, क्षेत्र के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए तिलक राम साहू ने पिछले कई वर्षों से सरपंच पद का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने आप को एक सच्चे और कर्मठ जन सेवक के रूप में प्रस्तुत किया है जिसका ही लाभ है कि क्षेत्र की जनता उनसे रूबरू वाकिफ है। नगरीय निकाय चुनाव में बिलासपुर नगर निगम से वार्ड 50 की जिम्मेदारी मिलते ही युवा जन प्रतिनिधि तिलक राम साहू अपने सघन जनसंपर्क में जूट गए हैं जिनका वार्ड वासी जगह-जगह अभिवादन कर अपना भरपूर समर्थन प्रदान कर रहे हैं गौरतलब है कि भाजपा प्रत्याशी तिलक राम साहू क्षेत्र के लिए एक विश्वसनीय चेहरे हैं जिनका इस चुनाव में जीत कर आना अब तय माना जा रहा है।

कई जिम्मेदारियों के बाद अब पार्षद का दायित्व

भाजपा प्रत्याशी तिलकराम साहू की साफ छवि और लोकप्रियता का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वार्ड की जनता ने उन्हें सहर्ष ही स्वीकार कर लिया है और उन्हें जीत दिलाने खुद चुनाव प्रचार में उतर चुके है।

विकास पहली प्राथमिकता

वार्ड 50 से भाजपा प्रत्याशी तिलकराम साहू ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता निगम क्षेत्र में विकास कार्य कराना है, जो भी योजनाएँ शहरी क्षेत्र विकास से जुड़ी हुई है उसका लाभ वार्डवासियों को दिलाना है, नाली, पानी, सड़क, साफ सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं के अलावा जनता के सुझावों को अमल में लाकर बेहतर कार्य करना उनका उद्देश्य है, ताकि वार्ड सेवक के रूप में मिले दायित्व का वह बखूबी निर्वहन कर सके।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद,