बिलासपुर

यश सुपर बाजार चोरी की गुत्थी सुलझी, नाबालिग चोरों ने दिया था घटना को अंजाम

डेस्क

सरकंडा क्षेत्र में एक साथ तीन चोरी के मामलों की जाँच में पुलिस ने तीन नाबालिग चोर गिरफ्तार किए हैं। 24 सितंबर को राजकिशोर नगर स्थित यस सुपर बाजार और मोपका के सेनेटरी दुकान में चोरी की वारदात हुई थी। इस दौरान यश सुपर बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि चोर डक्ट कुलर के रास्ते से दुकान में घुसा था। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को नाबालिग चोर की शक्ल नजर आई जो रात करीब 2:00 बजे कूलर के डक्टिंग के रास्ते से दुकान में घुसा और चोरी कर चला गया।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी शिनाख्त आदतन चोर हरसिंगार अटल आवास निवासी के रूप में हुई। जो महासमुंद भाग गया था। जिसके बाद टीम ने बागबाहरा महासमुंद में दबिश देकर नाबालिग चोर को धर दबोचा। पूछताछ में उसने अपने दो और नाबालिक साथियों के साथ मिलकर चोरी करने की बात कबूल ली । उन्होंने बताया कि यश बाजार के साथ कुल 4 स्थानों में उन्होंने चोरी की थी। जिसमें से तोरवा थाना क्षेत्र में दो और सिटी कोतवाली क्षेत्र में दो स्थानों पर चोरी करने की बात नाबालिक चोरों ने कबूल की है। इन लोगों के पास से 3 मोटरसाइकिल, एक लैपटॉप, सोने चांदी के जेवर ,मोबाइल फोन और करीब 8000 रु नगद जब किया गया है इस तरह कुल मिलाकर नाबालिक चोरों से पुलिस ने 5 लाख रुपए की जब्ती बनाई है । यह चोर ताला तोड़ने में के लिए औजार के तौर पर पाना पेचकस का इस्तेमाल करते थे , जिसे भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। पुलिस के लिए बड़ी मुश्किल यह है कि चोरी के अधिकांश मामलों में चोर नाबालिग निकल रहे हैं। जिनके खिलाफ बड़ी कानूनी कार्यवाही मुमकिन नहीं और जल्द ही ऐसे चोर छूट जाएंगे और फिर से चोरी की वारदातों को अंजाम देंगे।

error: Content is protected !!
Letest
तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद