
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – बाइक सवार दंपत्ति से लूटपाट करने वाले आरोपी को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना के बाद ही फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार परसदा निवासी केहर सिंह कुर्रे
14 जून को अपनी पत्नी के साथ बिलासपुर से अपने घर परसदा जा रहे थे। तभी दो मोटर साइकिल में अज्ञात व्यक्ति उन्हे घेरकर कर मारपीट करते हुए 25 हजार नगद और मोबाइल लेकर फरार हो गए। मामले में प्रार्थी के शिकायत के बाद सकरी पुलिस ने आरोपी यशवंत उर्फ लच्छी लोहार , दिपक उर्फ पीपी यादव तथा दो अपचारी बालको को गिरफ्तार कर लूट की रकम बरामद कर ली थी। वही उक्त घटना में शामिल सकरी निवासी मनोज सूर्यवंशी उर्फ उस्ताद फरार चल रहा था। जिसके ठिकाने का पता चलते ही सकरी पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उपरोक्त् संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि उदयभान सिंह, प्रधान आरक्षक राधेश्याम मरावी , आरक्षक संजय बंजारे, कलेश्वर यादव, नंदझरोखा सुमन एवं थाना स्टाफ सकरी की भूमिका रही।