
रमेश राजपूत
बिलासपुर – शहर में अब आये दिन चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ रही है जिसमें हत्या के आंकड़े अब बढ़ने लगे है, एक सप्ताह में ही 3 हत्याएं हो चुकी है, वही रविवार को फिर एक मामला सामने आया है
जिसमें कुछ युवकों ने एक युवक पर धारदार कांटेदार चाकू से युवक पर हमला कर दिया जिसकी मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है जहाँ जूना बिलासपुर के युवक सतीश तिवारी पिता विजय तिवारी उम्र 22 वर्ष के ऊपर कुछ युवकों ने चाकू मारकर हत्या कर दी है घटना के वक्त युवक के साथ उसका दोस्त भी था
जो अपनी जान बचाकर दूर भाग गया था, उसी ने घायल सतीश को एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया था, जहाँ उसने दम तोड़ दिया।
फ़िलहाल पुलिस को सूचना मिलते ही वह सक्रियता से जांच में जुट गई है और हत्यारों की तलाश कर रही है।