
रमेश राजपूत

बिलासपुर – राष्ट्रीय कवि संगम के बैनर तले शनिवार को अंचल के लोकप्रिय रचनाकार दीनदयाल यादव की रचना पसीना के फूल कहानी संग्रह का गरिमामय आयोजन में विमोचन हुआ। संस्कार भवन में आयोजित इस विमोचन कार्यक्रम में साहित्यकार डॉ विनय पाठक, महेंद्र साहू कार्यक्रम अधिकारी आकाशवाणी, कृष्ण कुमार भट्ट साहित्यकार, डॉ मोहन लाल पटेल शिक्षाविद, राघवेंद्र दुबे जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि संगम, गया प्रसाद साहू महासचिव कला परंपरा कला बिरादरी की उपस्थिति में विमोचन किया गया।

इस अवसर पर डॉ विनय पाठक द्वारा रचनाकार दीनदयाल यादव की रचना की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी गई। जहाँ उपस्थित सभी जनों ने पसीना के फूल में समाहित कहानियों के संग्रह की प्रशंसा की। इस दौरान रचनाकार दीनदयाल यादव ने बताया कि उनकी इस कहानी संग्रह में 22 कहानियों को शामिल किया गया है, जो सांस्कृतिक, पारिवारिक और राष्ट्रीय केंद्रों पर आधारित है, जिसे लेकर लोगों को विचार करना चाहिए।