
रमेश राजपूत
बिलासपुर- सूबे में पड़ रहे कड़ाके की ठंड को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है जिसके मद्देनजर शासन स्तर से समुचित व्यवस्था करने आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभागों को जारी कर दिया गया है। वर्तमान में प्रदेश के ज्यादातर हिस्से शीतलहर की चपेट में हैं। कई जिलों में तापमान लगातार गिर रहा है। उत्तरी इलाकों से आ रहीं बर्फीली हवाओं से प्रदेश में ठिठुरन बढ़ी है। कड़ाके की ठंड से कई शहरों में पाला पड़ गया है और पत्तियों पर ओस की बूंदे जम गईं हैं। राज्य के सभी जिलों में पारा 10 डिग्री या उससे नीचे दर्ज किया गया है। प्रदेश में बढ़ती शीतलहर को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार दो-तीन दिनों तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। बताया जा रहा है। कि बिलासपुर संभाग में 4 से 7 डिग्री के बीच पारा दर्ज किया गया। जिसको लेकर कर जिला प्रशासन को रैन बसेरा में गर्म कपड़ों और हर चौक चौराहों में अलाव की व्यवस्था करने निर्देशित किया गया है जिसको लेकर प्रशासन स्तर से तैयारी शुरू भी कर दी गई है इन सबके अलावा मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट में आगामी दिनों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम द्वारा जारी अलर्ट का यह है मतलब..
मौसम विभाग की ओर से हर मौसम में अलर्ट जारी किए जाते हैं। मौसम की स्थिति के अनुसार मौसम विभाग अलर्ट जारी करता है। जैसे कोई खतरा ना हो तो ग्रीन। खतरे के प्रति सचेत करने के लिए येलो अलर्ट। ओरेंज अलर्ट में लोगों को इधर-उधर जाने के प्रति सावधान करने के लिए जारी किया जाता है। रेड अलर्ट का मतलब स्थिति खतरनाक है। लापरवाही भारी पड़ सकती है। ऐसे में रेड अलर्ट जारी किया जाता है। छत्तीसगढ़ में इस साल पहली बार ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश की भी संभावना
ठंड की थर्ड डिग्री ने लोगों को अपना तेवर दिखाया है। अगले दो दिन तक मौसम का यही रुख रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 30 दिसंबर तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। साथ ही बूंदाबांदी या बारिश की संभावना जताई गई है।