छत्तीसगढ़

सूबे में मौसम का गहरा असर, ठंड के साथ ही बारिश के आसार…मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रमेश राजपूत

बिलासपुर- सूबे में पड़ रहे कड़ाके की ठंड को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है जिसके मद्देनजर शासन स्तर से समुचित व्यवस्था करने आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभागों को जारी कर दिया गया है। वर्तमान में प्रदेश के ज्यादातर हिस्से शीतलहर की चपेट में हैं। कई जिलों में तापमान लगातार गिर रहा है। उत्तरी इलाकों से आ रहीं बर्फीली हवाओं से प्रदेश में ठिठुरन बढ़ी है। कड़ाके की ठंड से कई शहरों में पाला पड़ गया है और पत्तियों पर ओस की बूंदे जम गईं हैं। राज्य के सभी जिलों में पारा 10 डिग्री या उससे नीचे दर्ज किया गया है। प्रदेश में बढ़ती शीतलहर को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार दो-तीन दिनों तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। बताया जा रहा है। कि बिलासपुर संभाग में 4 से 7 डिग्री के बीच पारा दर्ज किया गया। जिसको लेकर कर जिला प्रशासन को रैन बसेरा में गर्म कपड़ों और हर चौक चौराहों में अलाव की व्यवस्था करने निर्देशित किया गया है जिसको लेकर प्रशासन स्तर से तैयारी शुरू भी कर दी गई है इन सबके अलावा मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट में आगामी दिनों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

मौसम द्वारा जारी अलर्ट का यह है मतलब..

मौसम विभाग की ओर से हर मौसम में अलर्ट जारी किए जाते हैं। मौसम की स्थिति के अनुसार मौसम विभाग अलर्ट जारी करता है। जैसे कोई खतरा ना हो तो ग्रीन। खतरे के प्रति सचेत करने के लिए येलो अलर्ट। ओरेंज अलर्ट में लोगों को इधर-उधर जाने के प्रति सावधान करने के लिए जारी किया जाता है। रेड अलर्ट का मतलब स्थिति खतरनाक है। लापरवाही भारी पड़ सकती है। ऐसे में रेड अलर्ट जारी किया जाता है। छत्तीसगढ़ में इस साल पहली बार ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश की भी संभावना

ठंड की थर्ड डिग्री ने लोगों को अपना तेवर दिखाया है। अगले दो दिन तक मौसम का यही रुख रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 30 दिसंबर तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। साथ ही बूंदाबांदी या बारिश की संभावना जताई गई है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...