
प्रेमिका द्वारा शादी का दबाव बनाने से प्रेमी था परेशान, आवेश में आकर की प्रेमिका की हत्या
डेस्क
बेमेतरा। जिले के पेंड्रीतराई गांव में दो दिन पहले मिली युवती की लाश के संबंध में पुलिस की जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग का निकला। जांच में पता चला कि युवती का प्रेमी ही उसका हत्यारा है। दरअसल युवती के द्वारा शादी का दबाव डालने पर प्रेमी युवक ने प्रेमिका के दुपट्टे से गला दबाकर कर हत्या की थी।
बेमेतरा थाना अंतर्गत के ग्राम पेंड्रीतराई में जहां 2 दिन पहले गांव के बाहर खेत में पंप हाउस के पास एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। ग्रामीणों ने युवती का शव देखने के बाद दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई थी।
जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना की तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला। पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पेंड्रीतराई में रहने वाली 19 वर्षीय युवती का उनके मामा गांव रजकुड़ी के रोशन साहू 20 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन युवती के परिजनों ने उसकी सगाई कहीं और कर दी थी। जिसकी की जानकारी देने युवती ने अपने प्रेमी रोशन साहू को फोन करके अपने गांव के पास पंप हाउस में मिलने बुलाई थी। जिस पर युवती के द्वारा अपने प्रेमी पर शादी का दबाव डालने को लेकर जमकर विवाद हुआ और गुस्से में आकर प्रेमी युवक रोशन साहू ने युवती के दुपट्टे से ही उनका गला दबाकर हत्या कर दी।
मामले में पुलिस ने आरोपी युवक रोशन साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।