
उदय सिंह
मल्हार – मस्तूरी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मल्हार मस्तूरी रोड मे रात 8,30 बजे के आसपास चकरबेड़ा के पास एक टी वी एस बाइक क्र. CG 10 AL 1408 मे सवार वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बरबाँधा तालाब के पास सड़क के पास बैठे बैल से जा टकराया
जिससे बैल की घटनास्थल मे ही मौत हो गई वही बाइक सवार घायल हो गया। जिसे आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल 108 को सूचना दिया
मौक़े पर पहुचे 108 से घायल को मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी मे ले जाया गया जहाँ घायल की उपचार जारी है।