बिलासपुर

बेख़ौफ़ चोर…अकेले घर में सो रहे व्यक्ति की मौजूदगी में साढ़े तीन लाख की चोरी की घटना, एक लाख नगदी सहित सोने चांदी के जेवर पार

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – बीती रात अज्ञात चोरो ने सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हाफा के एक घर को अपना निशाना बनाया है। जहाँ दबे पांव घुसकर चोरो ने 3 लाख 50 हजार की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। ताज्जूब की बात यह की जब घर में चोरी की घटना हुई तो वहां परिवार का एक सदस्य सोया हुआ था। लेकिन उसे चोरों के आने की भनक तक नहीं लगी। इधर मामले में सोमवार को हाफा निवासी प्रार्थी अजय कुमार मिश्रा ने सकरी थाने में घटना की शिकायत करते हुए बताया कि वह परिवार सहित भतीजा संदीप मिश्रा के साथ उक्त घर में रहता है। उनके परिवार के बाकि सदस्य 20 अप्रैल से अयोध्या गए हुए है। जहां प्रार्थी अजय कुमार मिश्रा घर में अकेले रह रहा था। रविवार रात प्रार्थी खाना खाने के बाद सोने चला गया था इसी बीच सुबह 4:00 बजे सो कर उठा तो देखा कि घर का पूरा सामान बिखरा हुआ है और घर का मेन दरवाजा बाहर से बंद है प्रार्थी ने देखा कि घर अलमारी घर के बाहर खुला हुआ पड़ा है वही जब घर की प्रार्थी ने तलाशी ली तो घर में रखें सोने का 02 नग मंगलसुत्र,

सोने के तीन जोडी टाप्स, सोने के एक नग अंगुठी कुल 04 तोला तथा तीन जोडी चांदी का पायल, 10 जोडी चांदी का कंगन, 05 जोडी चांदी का बीछीया, 13 नग चांदी का सिक्का कुल 96 तोला, सोने चांदी के जेवर कुल किमती करीबन 2,50,000 रूपये सहित ₹100000 नगदी रकम घर से गायब थे राशि के अनुसार अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे की चिटकिनी खोलकर घर में प्रवेश कर घर में 3.5 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है बहरहाल इस पूरे मामले में सकरी पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद,