
डेस्क

बलौदाबाजार– तेज रफ्तार पेट्रोल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया, घटना जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमी की है। जहाँ हादसे के बाद पेट्रोल लूटने की होड़ लग गई। आस-पास के इलाके के ग्रामीण और राहगीर पेट्रोल लूटने में लग गए, पूरा पेट्रोल खेत मे बह रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर हसौद डिपो से पेट्रोल भरकर टैंकर क्रमांक सीजी 04 एमएच 5221 श्याम भारती पेट्रोल पंप चांपा जा रही थी, ठीक उसी समय गिर्रा-कुसमी के बीच अनियंत्रित होकर पलट गई, पुलिस के तत्काल कार्रवाई की के कारण किसी भी प्रकार की जनहानि और बड़ा हादसा होने से टल गया है, जबकि पुलिस के पहुंचने से पहले जान जोखिम में डालकर लोग बाल्टी, डिब्बा और अन्य बरतनों में पेट्रोल भरकर ले गए है, कुछ घंटे तक पेट्रोल लूटने से होड़ मची हुई थी।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है, लगातार टैंकर से हो रहे पेट्रोल के रिसाव से कोई बड़ी घटना को देखते हुए तत्काल फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी बुला ली गई है, जिससे कोई अनहोनी न हो, क्योंकि कहीं से भी छोटी सी चिंगारी से आग लग सकती है।