
भुवनेश्वर बंजारे
मुंगेली – मुंगेली जिले अंतर्गत ग्राम चिल्फी में कार के आगजनी का मामला प्रकाश में आया है। जहाँ एक ही परिवार के सदस्य द्वारा आपसी रंजीश के चलते देर रात कार को आग के हवाले कर दिया गया। जिसकी शिकायत प्रार्थी चिल्फी निवासी कामता साहू ने चिल्फी थाने में दर्ज कराई है। जहाँ उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि कबीरधाम जिले से करीब 15 दिन पहले सीजी 04 एच यू 5491 स्कॉर्पियो गाड़ी 3 लाख 75 हजार में ली थी। 5 अप्रैल को प्रार्थी उसमे किसी काम से बिलासपुर गया था। जहाँ से वह शाम 7.30 बजे घर वापस आ गया। जिसे अपने घर के बाड़ी में खड़ा कर सभी देर रात अपने परिवार के साथ सोने चले गए।
इसी बीच 6 अप्रैल देर रात प्रार्थी के बड़े पिता शत्रुहन साहू अपने गाड़ी में घर पहुंचे और अपनी गाड़ी का हॉर्न बजाने लगे। जिसे सुनकर जब तक प्रार्थी का परिवार घर से बाहर निकाल पाते तब तक आरोपी द्वारा आपसी रंजीश रखते हुए प्रार्थी की गाड़ी में मिट्टी तेल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। जिसे किसी तरह प्रार्थी के परिजनों ने बुझा तो लिया। लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। जिसकी शिकायत उन्होंने चिल्फी थाने में दर्ज कराई है। इधर मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।