
रमेश राजपूत
जांजगीर चाम्पा– घटना डभरा थाना क्षेत्र की है, जहाँ तहसील कार्यालय के सामने ही एक ट्रक ने बाइक सवार तीन छात्रों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे तीनों छात्रों को गंभीर चोटें आई है, घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस को फोनकर घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए किसी अन्य अस्पताल रिफर कर दिया। तीनों घायल छात्रों की पहचान हो चुकी है, जो नवापारा घोघरी के निवासी है, जिनके नाम रवि उम्र 17 वर्ष,पवन जाटवर उम्र 14 वर्ष और निर्मल सिंह उम्र 15 बताए जा रहे है।
भारी वाहनों की वजह से हो रही दुर्घटनाएँ
डभरा तहसील क्षेत्र में लगभग 3 पावर प्लांट संचालित है जिसमें से आरकेएम पावर प्लांट और डीबी पावर प्लांट की भारी वाहनों की वजह से इस मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है और यही वजह है कि आये दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं हो रही है और क्षेत्रवासी दुर्घटना के शिकार हो अपनी जान गंवा रहे है।