छत्तीसगढ़बिलासपुर

नोटिस का भी सफाई कर्मियों पर नहीं हो रहा असर ,अब ठेकेदार पर आर्थिक दंड की तैयारी

कमिश्नर श्री पाण्डेय ने मलबा नहीं उठने की शिकायत पर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

निगम के सभी सफाई ठेकेदारों को कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद भी कर्मचारियों की संख्या नहीं होती है तो कंडिका 20 के तहत ठेकेदारों पर अर्थदंड की कार्रवाई की जाएगी।
हमर बिलासपुर सुघ्घर बिलासपुर अभियान के तहत लगातार सभी वार्ड प्रभारियों द्वारा सुबह 7 बजे से ही अपने-अपने वार्डों में मानिटरिंग की जा रही है। इस पर लगातार नियमित व ठेका कर्मचारियों की अनुपस्थित रहने की बातें सामने आ रही है। अब तक 80 कर्मचारियों सहित लायन सर्विसेज कंपनी व एक ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया था। आज सभी निगम के पांच सफाई ठेकेदारों को नोटिस जारी कर कर्मचारियों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके बाद भी कर्मचारियों की अनुपस्थिति रही तो कंडिका 20 के तहत ठेकेदारों पर अर्थदंड की कार्रवाई की जाएगी। कंडिका 20 के तहत यदि किसी भी सफाई ठेकेदार के एक माह की अवधि में 10 प्रतिशत से ज्यादा कर्मचारी अनुपस्थित हैं, तो उसपर अर्थदंड आरोपित करने का प्रावधान है। इसी नियम के तहत ठेकेदारों पर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। मंगलवार को 55 कर्मचारी अनुपस्थित थे, जिसमें 17 नियमित, 01 दैनिक, 02 टास्क बेसिस व 35 ठेका श्रमिक शामिल हैं। ऐसे अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन काटने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। अभियान के दौरान अज वार्ड क्रमांक 1 से 10 तक में 1750 मीटर, वार्ड क्रमांक 11 से 20 में 1460 मीटर, वार्ड क्रमांक 21 से 30 में 1680 मीटर, वार्ड क्रमांक 31 से 40 में 1850 मीटर, वार्ड क्रमांक 41 से 50 में 1510 मीटर व वार्ड क्रमांक 51 से 59 में 1260 मीटर इसतरह 9510 मीटर नाले व नालियों की सफाई की गई।

नाला व नालियों की सफाई से निकले कचरा को नाली किनारे से डंप कर छोड़ दिया जाता है। समय पर मलबा नहीं उठने पर गंदगी और बदबू की लगातार शिकातय कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय को मिल रही थी। इस पर कमिश्नर श्री पाण्डेय ने नाला व नालियों की सफाई के बाद मलबा भी साथ-साथ उठाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। कमिश्नर श्री पाण्डेय ने मलबा नहीं उठने की शिकायत पर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

error: Content is protected !!
Letest
जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल,