
रमेश राजपूत

बिलासपुर – शहर में सिलसिलेवार हो रही बाइक चोरी के बीच सरकंडा पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है। जिसमे सरकंडा पुलिस की तफ्तीश में दो नाबालिग बच्चो से एक स्कूटी को बरामद किया गया है। दरसअल 25 फरवरी को व्यापार विहार निवासी अभिजीत मिश्रा ने अपनी स्कूटी चोरी होने की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने शिकायत में बताया था, कि 25 फरवरी को उनके घर मे काम करने वाले टिकरापारा निवासी राजू यादव ने सीजी 07 बी बी 0462 को दिया था। जो सब्जी लेने शनिचरी बाजार गया था। जहाँ से उक्त स्कूटी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी। सरकंडा पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत के आधार पर मामले में जाच शुरू की थी। इसी बीच सरकंडा पुलिस को दो नाबालिग लड़को द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में घूमने की जानकारी मिली जिस पर उन्होंने तत्काल नाबालिग लड़को की धरपकड़ की। जहाँ अपचारी बालको से स्कूटी क्रमांक सीजी 07 बी बी 0462 को बरामद कर दिया है। बताया जा रहा है पकड़े गए नाबालिग बालको में से एक पहले भी सजा काट चुका है। बहरहाल इस पूरे मामले में सरकंडा पुलिस ने पकड़े गए दोनों अपचारी बालको को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बाईक चोर गिरोह शहर में सक्रिय..

विगत कई हफ़्तों से शहर के विभन्न थाना क्षेत्रो में स्कूटी, बाइक चोरी की घटना घट रही है। अज्ञात चोर गिरोह शहर के भीड़ भाड़ इलाको में पलक झपकते ही चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। जिसको लेकर स्थानीय पुलिस की कार्यवाही अब भी नाकाफी साबित हो रही है।