बिलासपुर

कोरोना वायरस से निपटने के लिये आइसोलेशन सुविधा को बढ़ायें और गहन प्रशिक्षण दें- स्वास्थ्य सचिव श्रीमती बारिक

रमेश राजपूत

बिलासपुर- लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं जिले की प्रभारी सचिव निहारिका बारिक सिंह ने कोरोना वायरस से निपटने के लिये जिले के अस्पतालों में आइसोलेशन सुविधा बढ़ाने और स्वास्थ्य अमले को गहन प्रषिक्षण देने का निर्देश दिया। श्रीमती बारिक ने आज कोरोना वायरस से निपटने के लिये जिले में की गई तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग, बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय और सिम्स के डीन डाॅ.पी.के.पात्रा भी उपस्थित थे। बैठक में श्रीमती बारिक ने कहा कि जब तक यह मालूम ने हो कि सावधानी क्या है तब तक कोरोना वायरस को रोक नहीं सकते। इसके बारे में अस्पतालों के चिकित्सक, नर्स एवं स्टाफ को गहन प्रषिक्षण दिया जाए। उन्होंने जिला अस्पताल में उपलब्ध पीपीई किट, दस्ताने, मास्क आदि की जानकारी ली।

इनको कैसे पहनना है और डिस्पोज कैसे करना है, इसका प्रशिक्षण भी सभी को अनिवार्य रूप से देने कहा। संदिग्ध मरीज को हैण्डल करने और वेंटिलेटर उपयोग करने के संबंध में भी अस्पताल के अमले को प्रशिक्षण दिया जाए। कोरोना वायरस से निपटने के लिये स्वास्थ्य विभाग के निचले स्तर के अमले, मितानिनों को भी प्रशिक्षण दिया जाए। बैठक में विधायक शैलेष पाण्डेय ने स्लम एरिया को लक्ष्य बनाकर प्रशिक्षण देने कहा। स्वास्थ्य सचिव ने अस्पतालों में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के लिये बनाये गये आइसोलेशन वार्ड की भी जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि सिम्स और जिला अस्पताल में 10-10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है।

जन स्वास्थ्य सहयोग केन्द्र गनियारी में 3 कक्ष और रेल्वे अस्पताल, अपोलो, एनटीपीसी और एसईसीएल के अस्पतालों में 2-2 कक्षों में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को रखने के लिये आइसोलेशन वार्ड बनाये गये हैं। श्रीमती बारिक ने कहा कि आइसोलेषन वार्ड में वेंटिलेटर की व्यवस्था, अटैच बाथरूम और वार्ड तक आने-जाने के लिये पृथक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। संदिग्ध मरीज के चिन्हांकन से लेकर उन्हें अस्पताल में भर्ती करने और उसकी जांच के लिये अस्पतालों में अलग कमरे की व्यवस्था की जाए। जिन देशों में कोरोना वायरस फैला है वहां से आने वाले लोगों को संदिग्ध माना जाए। उन्होंने संदिग्ध मरीज के लिये होम आइसोलेशन हेतु लोगों को समझाईश देने का निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिया।

ऐसे मरीज 14 दिन तक अपने घरों में अलग कमरे में रहे। उनके शौचालय अलग हों और घर के बाकी लोगों से संपर्क न रहे। इन मरीजों का सेम्पल जांच हेतु घर जाकर लिया जाए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एम्स रायपुर में सेम्पल जांच की सुविधा है। अस्पतालों में आने-जाने वाले लोगों के लिये हेण्ड सेनेटाईजर उपलब्ध कराने का भी निर्देष दिया। श्रीमती बारिक ने कहा कि सरकारी और निजी अस्पताल आपसी सहयोग से कार्य करें, तभी हम कोरोना वायरस से निपटने में तैयार हो पायेंगे।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.प्रमोद महाजन, जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डाॅ.मधुलिका सिंह ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर अंषिका पाण्डेय, नोडल अधिकारी डाॅ.के.के.लाल सहित विभिन्न अस्पतालों के अधिकारी तथा स्टाफ उपस्थित थे।

जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया स्वास्थ्य सचिव ने कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के लिये जिला अस्पताल में बनाये गये आइसोलेषन वार्ड का स्वास्थ्य सचिव ने निरीक्षण किया। इस वार्ड के समीप अन्य वार्डों के प्रवेश मार्ग को वायरस से सुरक्षित करने के लिये आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिये। उन्होंने वेंटिलेटर कक्ष का जायजा भी लिया।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार