
रमेश राजपूत

बिलासपुर – बुधवार तेज रफ्तार कार अचानक ही अनियंत्रित हो गई। जिससे एक बड़ा हादसा होते होते तल गया। दरसअल मुंगेली नाका स्थित निगम पेट्रोल पंप के सामने कुदुदंड निवासी सुधीर सिंग अपने ऑटो क्रमांक cg-10z 5193 सवारी के इंतजार में बैठा हुआ था तभी अचानक तेज रफ्तार से मारुति 800 वाहन क्रमांक cg 10 f 0513 जो कि नेहरू चौक से आ रही थी। उसके चालक ने वाहन से अपना निंयत्रण खो दिया।

आरोपी चालक ने मुंगेली नाका के पास खड़े ऑटो को जबरदस्तत टक्कर मार दी। जिससे cg-10z 5193 का ऑटो चालक सुधीर सिंग के पैर में गंभीर चोट आई है। जिसे स्थानीय हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वही इस घटना से आक्रोशित लोगों की भीड़ ने कार चालक की जमकर पिटाई की। इसी बीच सिविल लाइन पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुँची। जहाँ आरोपी कार चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
कही बड़ी घटना को अंजाम देने की, तो नही थी तैयारी??

नेहरू चौक से खूनी रफ्तार से मुंगेली नाका में ऑटो को टक्कर मारने वाले मारुति आल्टो वाहन क्रमांक cg 10 f 0513 में सवार लोगो की मंशा कुछ और ही नजर आई। दुघर्टना को अंजाम देने वाले इस वाहन में शराब,हत्यार,डंडे जैसे कही समान मिले है। जिससे यह कायस लगाया जा रहा है। कि वाहन चालक कार में हत्यारों से लेंस किसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की मंशा से जा रहा था।

बहरहाल इस पूरे मामले में वास्तविक स्थित पुलिसिया जांच के बाद ही साफ हो सकेगी।