
गृह मंत्री के आगमन के मद्देनजर उनके स्वागत की की जा रही तैयारी

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
मंत्री बनने के बाद प्रदेश के गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू पहली बार बिलासपुर आ रहे हैं, जिसे लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। प्रदेश के गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू वायु मार्ग से सुबह 10:00 बजे एसईसीएल हेलीपैड में उतरेंगे, जहां कांग्रेस के पदाधिकारी उनके स्वागत के लिए मौजूद होंगे ।10:00 बजे से लेकर 11:00 बजे का वक्त कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं के साथ होने वाली बैठक के लिए तय है। जिसके बाद श्री साहू लोक निर्माण अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके झट बात गृहमंत्री पुलिस अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे ।करीब 12:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक मंत्री ताम्रध्वज साहू, साहू समाज के देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जिसके बाद करीब दोपहर 2:00 बजे एसईसीएल हेलीपैड से ही वे रवाना हो जाएंगे। गृह मंत्री के आगमन के मद्देनजर उनके स्वागत की तैयारी की जा रही है।