
जुगनू तंबोली
रतनपुर – नवरात्र के दौरान रविवार को दर्शन के लिए रतनपुर मां महामाया मंदिर पहुँची मुंगेली जरहागांव निवासी सुशीला नामदेव के गले से अज्ञात आरोपी ने सोने की चैन की चोरी को अंजाम दिया है, जिसने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि दोपहर 12 से 1 बजे के बीच जब वह दर्शन के लिए लाइन में खड़ी थी तभी भीड़ का फायदा उठा कर अज्ञात आरोपी ने उनके गले मे पहले 2.5 तोला सोने की चेन को पार कर दिया, जैसे ही उन्हें इसका एहसास हुआ उन्होंने आस पास ढूंढने की कोशिश की लेकिन भीड़ की वजह से उन्हें कुछ पता नही चला, मामले में पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।