अवर्गीकृत

रतनपुर में फिर हुआ एटीएम पर धावा, घटना से बैंक मैनेजर मुकरे

डेस्क

रतनपुर में एटीएम में गार्ड ना होने के चलते लगातार एटीएम में चोरी की वारदात हो रही है। पिछले कुछ समय पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में घुसकर लुटेरों ने एटीएम मशीन तोड़कर लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था। उस मामले में अभी सभी आरोपी नहीं पकड़े गए हैं , तो वहीं एक बार फिर पुराना बस स्टैंड के पास पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के शटर का ताला तोड़ने का प्रयास चोरों ने किया। पुराना बस स्टैंड के पास पंजाब नेशनल बैंक स्थित है उसके ठीक बगल में मौजूद एटीएम के ताले के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की गई ।

जिसके चलते बुधवार को बैंक का ताला नहीं खुला। इसके बाद बैंक मैनेजर की इजाजत से ताले को तोड़ा गया। बताया जा रहा है कि मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में लगे शटर के ताले को खोलने की कोशिश की थी लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाए । जब सुबह बैंक के चपरासी रोहित के बच्चे एटीएम खोलने पहुंचे तो उन्हें ताले के साथ की गई छेड़छाड़ नजर आई। उनके कई प्रयास से भी ताला नहीं खुला। देखने पर पता चला कि ताले को रॉड से अटास्कर तोड़ने का प्रयास किया गया था। लेकिन चोर उसमें सफल नहीं हो पाए। लेकिन इसी वजह से दूसरे दिन ताला चाबी से भी नहीं खुला। जिसकी सूचना तुरंत बैंक मैनेजर को दी गई। लेकिन बैंक मैनेजर के पहुंचने पर कहानी कुछ और बतायी जाने लगी। बैंक मैनेजर ने दावा किया कि एटीएम में चोरी का कोई प्रयास ही नहीं हुआ। ताला पुराना और जंग लगा हुआ था इसलिए नहीं खुल पाया। इसलिए उसे तोड़ा गया। जबकि मीडिया मीडिया कर्मियों के अनुसार ताले को तोड़ने के निशान देखे गए है। आखिर बैंक मैनेजर क्यों घटना से इंकार कर रहे हैं, यह किसी को समझ नहीं आ रहा। शायद वे किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते। कुछ समय पहले महामाया चौक के पास ज्वेलरी दुकान में चोरी हुई थी, सेमरा किराना दुकान में भी चोरी की घटना अभी तक नहीं सुलझी है। बेलतारा के कपड़े के दुकान में चोरों ने लाखों रुपए के कपड़े पार कर दिए थे। एटीएम लूट की घटना में भी सभी आरोपी नहीं पकड़े गए हैं। यानी धार्मिक नगरी रतनपुर अब अपराधियों का गढ़ बन चुका है और पुलिस की नाकामी उनके हौसले बढ़ा रही है।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...