
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने सरकंडा थाने का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश थाना प्रभारी को दिए हैं बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर को बिलासपुर एसपी पारुल माथुर सरकंडा थाना के आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंची थी,
निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी सरकण्डा फैजुल होदा शाह सहित थाना सरकण्डा और पुलिस सहायता केन्द्र मोपका के सभी स्टाफ उपस्थित रहे, निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, थाना भवन की साफ-सफाई, रिकार्ड संधारण की स्थिति का बारिकी से निरीक्षण किया गया, साथ ही सीसीटीएनएस में डाटा एन्ट्री की भी जानकारी ली गई,
तथा समस्त एन्ट्री समय पर किये जाने का निर्देश दिया गया। साथ ही पुराने मर्ग और अपराध के निराकरण के भी निर्देश दिये गये। इस दौरान थाना सरकण्डा के पुलिस स्टाफ से उनकी समस्याओं के बारे में भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जानकारी ली गई, इस दौरान सउनि राजकुमार प्रसाद द्वारा स्वयं का स्थानांतरण सरकण्डा से कोटा किये जाने हेतु अनुरोध किया गया,
जिस पर स्थानांतरण किये जाने का आश्वासन दिया गया। थाना परिसर की साफ-सफाई के दौरान थाना परिसर में एक गार्डन भी विकसित किया गया है, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान 12 अधिकारी / कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया।