
रमेश राजपूतगौरेला- थाना क्षेत्र के ग्राम पतेराटोला में मंगलवार की सुबह अनुपपुर बनगवां निवासी भगवान दास की गाँव के ही युवक ने धारदार हथियार से वार करते हुए हत्या कर दी है, घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने ससुराल पतेराटोला आया हुआ जो लॉक डाउन की वजह से ससुराल में ही फंसा हुआ था, मंगलवार की सुबह वह नहाने गया था
जहाँ से वापस लौटते वक्त गाँव के ही अंतु उर्फ आशीष तिवारी ने उससे पैसो के लेने देन को लेकर विवाद शुरू कर दिया और अपने पास रखे धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे गंभीर रूप से घायल भगवानदास की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके खिलाफ 302 का अपराध दर्ज कर उसे रिमांड पर भेज दिया गया है।