
रमेश राजपूत

रायपुर- प्रदेश में भी धीरे धीरे कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है, रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो रही है, इसीक्रम में सोमवार को प्रदेश में कुल 40 नए मरीज सामने आए है, जिनमें सबसे अधिक मुंगेली जिले से 30 मरीज मिले है, वही कांकेर से 3, धमतरी से 2, कोरिया, बलरामपुर, रायपुर, बिलासपुर और राजनांदगांव से 1- 1 मरीज मिले है।

जिन्हें मिलाकर कुल 225 एक्टिव कोरोना मरीज प्रदेश में है। शहरी क्षेत्रों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों से मरीज सामने आने के बाद स्थिति बेहद ही चिंताजनक बन चुकी है, लिहाज़ा एहतियात के उपायों को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है।

लॉक डाउन के नियमों का पालन करें और अतिआवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले।