
उदय सिंह
बिलासपुर मस्तूरी– पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोडाडीह में दो नाबालिग युवकों के जहरीली कच्ची शराब सेवन का मामला सामने आया है, जिसमें एक 14 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई है और दूसरा 15 वर्षीय युवक गंभीर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों नाबालिग तालाब के किनारे महुआ कच्ची शराब पी रहे थे, तभी दोनों की तबियत खराब हुई और दोनों उल्टी करने लगे, जिन्हें आस पास के लोगों ने देखा और हॉस्पिटल लेकर निकले तभी रास्ते मे 14 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई,
वही दूसरे नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत गंभीर है। गौरतलब है कि क्षेत्र में बड़ी मात्रा में कच्ची शराब का अवैध कारोबार फलफूल रहा है, जिसकी चपेट में ही आने से आज एक नाबालिग की मौत हो गई है, फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर है।