
भुवनेश्वर बंजारे

रायपुर-प्रदेश में मंगलवार को 15 नए कोरोना के मरीज मिले है। जिसमे कोरबा,बालोद और बलौदाबाजार में 3-3 मरीज सामने आए है। तो वही देर शाम प्रदेश के अन्य जिलों से 6 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जिसमे बिलासपुर जिले से तीन और मुंगेली,कोरिया सहित गरियाबंद से एक-एक नए मरीज मिले है।जिसे मिलाकर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 564 हो गई है। जिसमे केवल 131 मरीज ही इस महामारी से ठीक हुए, जबकि अब भी छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजो की संख्या बढ़कर 433 हो गई है।
एक परिवार के तीन सदस्य की रिपोर्ट आई पॉजिटिव..

बिलासपुर में मंगलवार देर शाम रायपुर से तीन संदेहियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो बिल्हा ब्लॉक के है। नए मरीजो में तीन वर्ष का बच्चा सहित 23 और 30 वर्षीय पुरुष भी शामिल है। जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री आगरा उत्तर प्रदेश की है। बताया जा रहा है। की तीनो ही मरीज एक ही परिवार के है। जिसमे पिता, पुत्र और मामा शामिल है। गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी परिवार का एक 8 माह के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसे उसकी मामी से संक्रमण फैलने की बात स्वास्थ्य विभाग ने कही थी। वहीं एहतियातन उसके परिवार का भी कोरोना सैंपल विभाग ने लेकर जांच के लिए रायपुर भेजा था।

जहाँ से मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके 30 वर्षीय पिता सहित तीन वर्ष के पुत्र को एम्स मे भर्ती करने की तैयारी की जा रही है। जबकि उसके 23 मामा को बिलासपुर कोविड 19 हॉस्पिटल भेजने की बात कही जा रही है। अब इन नए कोरोना पॉजिटिव मरीजो को मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 61 हो गई। तो वही एक्टिव मरीज की संख्या 55 हो गई। जबकि जिले में केवल 6 मरीज को इलाज के दौरान स्वस्थ हो चुके है।
एम्स से 9 मरीज हुए स्वस्थ…

मंगलवार को रायपुर एम्स से कुल 9 मरीजो को डिस्चार्ज किया गया है। जिसमे मुंगेली और बेमेतरा के 4-4 और एक बालोद का मरीज शामिल है। जिनका इलाज पूर्व में एम्स हॉस्पिटल में चल रहा था। जहाँ उनके स्वास्थ्य सुधारने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब एम्स हॉस्पिटल में 113 मरीजो का इलाज किया जा रहा है।