
भुवनेश्वर बंजारे

रायपुर – कोरोना ने प्रदेश में कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार शतक लगाते हुए,कोरोना में छत्तीसगढ़ में 105 नए मरीजो को अपने गिरफ्त में लिया है। आपको बता दे विगत महीनों में कोरोना काल के बीच यह पहला ऐसा दिन है। जो एक ही दिन में 100 से भी ज्यादा कोरोना के नए मामले प्रकाश में आए है। अगर जिले वार पॉजिटिव मरीजो की बात करे तो शुक्रवार को सबसे अधिक कोरबा जिले में 40 नए मरीजो की पुष्टि हुई है। तो बलौदाबाजार से 16,बिलासपुर से 14,रायगढ़ से 13,रायपुर से 4 राजनांदगांव से 6 सहित दुर्ग से 5,बालोद से 4,कबीरधाम से 2,कोरिया बलरामपुर में 1-1 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जिन्हें मिलाकर अब प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 880 हो गया है। जबकि दो मरीजो की मौत हो चूंकि है। जिसके बाद अब प्रदेश के कोरोना एक्टिव मरीजो की संख्या बढ़कर 639 हो गई है।
आज 31 मरीज हुए स्वस्थ…

जिस तरह प्रदेश में कोरोना मरीजो की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। ऐसे संकट के समय में भी कोरोना वॉरियर्स के मेहनत के बलभुते रोजना दर्जनों मरीज इस महामारी से ठीक भी हो रहे है। हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश से कुल 31 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए है। जिनको डिस्चार्ज किया गया है। जिसमे बिलासपुर कोविड हॉस्पिटल से 6, रायपुर एम्स से बलौदाबाजार, बिलासपुर के 3-3,बेमेतरा से 2 सहित बालोद और कवर्धा से एक एक मरीज तो वही कोविड हॉस्पिटल माना से बालोद के 5 मरीजो के साथ बलौदाबाजार, मुंगेली,कोरबा,कांकेर से एक एक मरीज शामिल है।