
प्रेम सोमवंशी
कोटा – नगर के पड़ाव पारा के साई बाबा मंदिर के पास बिजली की करंट की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गयी। स्थानीय लोगो ने बिजली विभाग को इसकी जानकारी दी जिसके बाद बिजली बंद की गई।मिली जानकारी के अनुसार कोटा नगर के पड़ावपारा के साई बाबा मंदिर के पास बिजली के खम्बे में अचानक करंट फैल गया। जैसे ही गाय बिजली के खम्बे के पास पहुँची वैसे ही वह करंट की चपेट में आ गयी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी और कोई उस खम्बे की चपेट में ना आ जाये। जिसके लिये बिजली को बंद किया गया।
कल रात को कोटा सहित आसपास के क्षेत्रों में रुक रुक कर बारिश हो रही थी शायद इसी वजह से खम्बे में करंट फैला हुआ था और गाय उसके संपर्क में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।विद्युत विभाग मेंटेन्स के नाम पर घंटो विद्युत की कटौती होती है लेकिन जमीनी ऐसा कुछ नही करते मेंटेन्स के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते है।
हो सकती थी बड़ी घटना गाय की जगह अगर कोई व्यक्ति खम्बे के सम्पर्क मे आता तो निश्चित ही बड़ी घटना घट सकती थी