रतनपुर

शिक्षा दान की महती भूमिका:- युवाओं को दे रहे नई दिशा…निःशुल्क कोचिंग और परीक्षा का अवसर,

जुगनू तंबोली

रतनपुर – रतनपुर पेंड्रा मार्ग में स्थित ग्राम पोड़ी मोहदा में युवा भाई बहन को पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षा हेतु जागरूक प्रोत्साहित करने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमे बिलासपुर, बेलतरा, बेलगहना, पेंड्रा सहित आसपास के करीब 600 प्रतिभागी छात्रा छात्राए सामिल हुए। इसमें गणित रिजनिंग साइंस सामान्य ज्ञान करेंट आदि के कुल 100 प्रश्न पूछे गए। यह आयोजन निःशुल्क रखा गया। इस प्रतियोगी परीक्षा का मुख्य लक्ष्य राष्ट्र निर्माण है। इस तरह के आयोजन से  युवा साथी प्रबल सफल बने, युवा पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित हो। रेलवे,पुलिस,बैंक या अन्य प्रतियोगी परीक्षा के लिए स्वयं को तैयार करें ताकि वह नौकरी पाकर एक जिम्मेदार कर्मठ ईमानदार व्यक्ति बने।

इस प्रतियोगिया मे प्रथम पुरस्कार 5000 रुपये एवं शील्ड बिलासपुर निवासी गजेंद्र गुप्ता 88.40 द्वितीय पुरस्कार 4000 एवं शील्ड प्रवीण कुमार  80,67, तृतीय दिव्या पैकरा 78  को 3000 नगद एवम शील्ड , शुभम साहू 66  को  चौथा पुरुस्कार 2000 नगद एवं शील्ड  वही  सुमित कुमार 64  को पंचम पुस्कार के रूप में 1000 नगद एवम शील्ड दिया गया।  साथ ही  छठवे से दसवे नम्बर में आने वाले अभ्याथियों को 500 नगद परुस्कार के रूप में दिया गया जिसमें सलिनी जायसवाल 61,66 संजीत जायसवाल 61 , संदीप कुमार साहू 60वासुदेव 54 ,शिवानी जायसवाल53  को पुरुस्कृत किया गया।

इस कार्यकम  में अतिथि के रूप में आशीष शर्मा जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर, वादिर खान किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, यासीन खान, ग्राम पोड़ी के सरपंच, क्रांति साहू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।इस कार्यकम को सफल बनाने में योगेश सिरसो कादिर खान ,रामेश्वर दास मानिकपुरी, बिन्नू यादव, थानेश्वर विश्वकर्मा, जीत कुमार कश्यप, शहादत अली , अरशद खान , इमरान खान , मनमोहन सिंह, सुनील श्रीवास , निकेश श्रीवास,पवन पोर्ते, कृष पोर्ते, देवानंद कश्यप,संदीप जायसवाल, निहाल,विमल,राहुल,दीपक यादव, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासियो का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,