
रमेश राजपूत

बिलासपुर– राज्य सरकार के निर्देश पर अब ज़िले में अनुमति प्राप्त सभी दुकानों का संचालन सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक किया जाएगा, साथ ही सप्ताहांत में शनिवार और रविवार को भी सामान्य दिनों की तरह ही दुकानें संचालित होंगी, जिला प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए शनिवार को ही इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने निर्देश दिए है। गौरतलब है कि पिछले आदेश में सुबह 7 से 7 बजे तक ही दुकानें खोली जाती थी, वही शनिवार और रविवार को सुबह 7 से 12 बजे तक ही आवश्यक दुकानों का संचालन किया जाता था, लेकिन अब जिला प्रशासन के इस नए आदेश के तहत सप्ताह में 7 दिन सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक बाज़ार खुलेंगे, इसके साथ ही दुकानों के संचालन में तय मापदंडों का पालन भी करना होगा, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाइज आदि शामिल है।
