
यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की चुनौती हो या फिर कठिन परिस्थिति में भी रेल परिचालन की चुनौती, इन सबके पीछे हमारे कर्मचारियों की मेहनत एवं लगन ही है
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय बिलासपुर में बुधवार को जोनल स्तर पर पीएनएम अर्थात परमानेंट नेगोशियेशन मैकेनिजम मीटिंगद्ध बैठक संपन्न हुई। पीएनएम बैठक का उद्देश्य रेलवे संगठन के मान्यता प्राप्त यूनियनों एवं एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों एवं प्रबंधन के मध्य विचार विमर्शों के द्वारा संगठन की उत्पादकता एवं कार्यप्रणाली में गुणात्मक सुधार लाना होता है। इस पीएनएम बैठक की अध्यक्षता सुनील सिंह सोइन, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने की। इस बैठक में अपर महाप्रबंधक अनिल कुमार एवं समस्त प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ-साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मेन्स काग्रेस के महासचिव के, एस, मूर्ति तथा अध्यक्ष तपन चटर्जी एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मेन्स कांग्रेस यूनियन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मेन्स काग्रेस द्वारा रेलवे कॉलोनियों की सुविधाओं में विस्तार, रेलवे कॉलोनियों की साफ सफाई, लोको शेड भिलाई के रेल कर्मचारियों की सुधिाओ में विस्तार करने, बुधवारी बाजार की साफ सफाईं अनेक सुविधाओं का विस्तार करने, रेल कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था, रेलवे आवास की मरम्मत व रखरखाव आदि पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में जीएम ने कहा कि रेल प्रशासन सभी रेल कर्मचाारियों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है। हमारा प्रयास है कि प्रत्येक रेल कर्मी निश्चिंत होकर कार्य करे। उनकी पदोन्निति, कल्याण, आवास, भुगतान संबंधी समस्याओं का समयबध्द तरीके से निपटान किया जायेगा। नागपुर में होमियोपैथी डिस्पेंसरी की स्थापना, अमरकंटक में रेल कर्मचाारियों के लिए हालीडे होम की स्थापना की जा रही है। कर्मचारियों के उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहें होनहार 1,111 बच्चों को 1. 22 करोड़ रू. की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इसके अलावा खेलकूद व पढ़ाई क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए 267 बच्चों को 16.95 लाख रूपये का पुरस्कार दिया गया। महिला कर्मचारियों के लिए कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। सभी मंडलों को अनुकंपा नियुक्ति शीघ्र करने के लिए निर्देशित किया गया है। यूनियनों को धन्यवाद दिया एवं सहयोग समन्वय के लिए लदान व आय के नये कीर्तिमान बना रहें है। अधोसंरचना विकास, टैªक रिन्यूवल के कई कार्य तेजी से पूण्र किये जा रहे है।
इस पीएनएम बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक श्री सुनील सिंह सोइन, ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी कर्मचारियों एवं यूनियन के पदाधिकारियों के सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए आशा व्यक्त की कि कर्मचारियों के इसी तरह की कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करते रहने से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अपने लक्ष्यों को अवश्य प्राप्त कर सकेगा। उनके द्वारा उठाये गये सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर तुरंत निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने एसईसीआरएमसी के सभी मुद्दों को कर्मचारी हित में लाभकारी बताया व ज्वलंत मुद्दों को प्रशासन के संज्ञान में लाने के लिए धन्यवाद देते हुये कहा कि कर्मचारी कल्याण रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है एवं इस पर पूरा ध्यान दिया जायेगा। उन्होनें आगे कहा कि किसी भी संगठन की शक्ति उसके कर्मचारी होते है तथा कर्मचारियों के मनोबल का संगठन की तरक्की से सीधा वास्ता होता है। यह जोन यदि सभी आयामों में नंबर 1 है, तो इसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मेन्स काग्रेस के पदाधिकारी एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कर्मचारियों का बहुत बडा योगदान है। चाहे वो लदान होे या फिर ट्रेनों तथा स्टेशनों की साफ सफाई की बात, रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की चुनौती हो या फिर कठिन परिस्थिति में भी रेल परिचालन की चुनौती, इन सबके पीछे हमारे कर्मचारियों की मेहनत एवं लगन ही है।
इस बैठक में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मेन्स काग्रेस के महासचिव श्री के, एस, मूर्ति ने अपने संबोधन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रगति में कर्मचारी यूनियन द्वारा हर संभव मदद एवं सहयोग करने की बात कही।
इस बैठक में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री सुखबीर सिंह ने महाप्रबंधक श्री सुनील सिंह सोइन सहित सभी अधिकारियों एवं यूनियनों के पदाधिकारियों का स्वागत किया एवं मुख्य कार्मिक अधिकारी (आई आर) श्री दीपक कुमार गुप्ता ने स्लाईड के माध्यम से द.पू.म.रे. के अब तक के उपलब्घियों एवं कर्मचारी सुविधाओ से संबंधित मुददो पर प्रकाश डाला तथा इस बैठक के अंत में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री सुखबीर सिंह ने इस बैठक में उपस्थित रेल अधिकारियों व यूनियनों के पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।