सीपत

सीपत:- घर घुसकर सरपंच और सचिव पर लोहे के हथियार से हमला.. सचिव की हालत गंभीर, आरोपियों पर एफआईआर दर्ज,

उदय सिंह

बिलासपुर – ग्राम पंचायत कुली में तालाब के 10 वर्षीय पट्टा वितरण को लेकर रविवार 13 जुलाई को दोपहर एवं रात्रि में दो अलग-अलग घटनाओं में भारी बवाल मच गया। पहले पंचायत भवन में आयोजित बैठक के दौरान गांव के ही सरदार सिंह ठाकुर ने पंचायत सचिव राम सोनी से विवाद करते हुए अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी, वहीं रात्रि में सरपंच बलराम वस्त्रकार के घर हमला कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत कुली में तालाब के 10 वर्षीय पट्टे वितरण को लेकर पंचायत द्वारा 13 जुलाई को दोपहर 1:30 बजे ग्राम सभा बुलाई गई थी। इस बैठक में पंचायत सचिव राम सोनी द्वारा गांव वालों को जानकारी दी जा रही थी, तभी गांव के सरदार सिंह ठाकुर ने 10 वर्ष की बजाय केवल 5 वर्षों के लिए पट्टा देने की बात पर जोर देते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सचिव द्वारा शासन के निर्देशों का हवाला देने पर सरदार सिंह ने मां-बहन की गाली-गलौच करते हुए सचिव समेत सरपंच, उपसरपंच एवं पंचों को भी अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी। दोपहर की घटना के बाद शाम होते ही मामले ने और उग्र रूप ले लिया। सरपंच बलराम प्रसाद वस्त्रकार ने रिपोर्ट में बताया कि रात करीब 9 बजे जब वे अपने घर में थे, तब उनके भांजे ब्रजेश वस्त्रकार ने फोन कर सूचना दी कि सरदार सिंह उन्हें धमकी दे रहा है। सरपंच जब अपने बड़े भाई, भांजा और पंचायत सचिव के साथ ब्रजेश के घर पहुंचे, तभी उनकी पत्नी का फोन आया कि कुछ लोग उनके घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए हैं और गाली-गलौज कर रहे हैं। जब सरपंच, सचिव और अन्य लोग वहां पहुंचे तो देखा कि सरदार सिंह ठाकुर, चंद्रमणि ठाकुर उर्फ मोना और सतीष ठाकुर उर्फ सत्तु पहले से घर के अंदर मौजूद थे और दरवाजा टूटा हुआ था। सभी ने मिलकर सचिव राम सोनी के सिर पर लोहे के औजार और पंच से हमला कर दिया जिससे उन्हें गंभीर चोट आई। बीच-बचाव करने आए देवेश वस्त्रकार को भी चोट लगी। घायल सचिव को तत्काल बीटीआरसी अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी है। थाना सीपत पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सरपंच बलराम वस्त्रकार की शिकायत पर सरदार सिंह ठाकुर, चंद्रमणि ठाकुर उर्फ मोना, और सतीष ठाकुर उर्फ सत्तु ठाकुर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 296, 3(5), 331(6), 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, पंचायत सचिव राम सोनी की रिपोर्ट पर अलग से सरदार सिंह पर 296-BNS और 351(2)-BNS के तहत भी प्रकरण कायम किया गया है। ग्राम पंचायत से जुड़े दो प्रमुख लोगों पर हमला और सरकारी बैठक में बाधा डालने की इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और पीड़ितों के बयान के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...