
रमेश राजपूत/ भुवनेश्वर बंजारे

रायपुर – भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं , जिनमें कुल 1038716 प्रकरणों की पुष्टि और कुल 26273 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए कुल 238890 सेम्पल्स की जांच की गई है , जिसमें 5246 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई , वही अब तक कुल 3658 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके है, जिसके बाद अब प्रदेश में 1564 मरीज सक्रिय हैं। प्रदेश में शनिवार को कुल नए 243 कोरोना पॉजीटीव मरीजों की पहचान की गई है, जिसमें बिलासपुर जिले से 64 , कांकेर से 45 , रायपुर से 25 , बीजापुर व दुर्ग से 18-18 , बस्तर व जांजगीर – चांपा से 11 , नारायणपुर व रायगढ़ से 07-07 , कोरिया से 06 , सुकमा व सरगुजा से 04-04 , बेमेतरा , कबीरधाम , कोण्डागांव व दंतेवाड़ा से 03-03 , धमतरी , बलौदाबाजार , जशपुर व अन्य राज्य से 02-02 , राजनांदगांव , कोरबा व बलरामपुर से 01-01 शामिल है, आज पाए गए सभी पॉजीटीव मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है ।