
जुगनू तंबोली

रतनपुर – शराब तस्करी करने वाले आरोपियों को दिए गए वीआईपी ट्रीटमैंट को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल ने दो आरक्षको पर गाज गिराई है। यह पूरा मामला रतनपुर थाना का बताया जा रहा है। जहाँ शुक्रवार को रतनपुर पुलिस ने तीन शराब तस्करों को भारी मात्रा में शराब के साथ पकड़ा था। इसी बीच विभागीय कार्यवाही के उपरांत उन तीनों आरोपियों को रतनपुर थाना प्रभारी ने आरक्षक देवेन्द्र साहू,संजय श्याम को सौप उन्हें जेल दाखिल करने की जिम्मेेेदरी दी थी। जिसे पूरा करने दोनो आरोपियों के साथ सामने से तो निकले लेकिन वह पास के ही होटल में उनकी जमकर खातिरदारी की।

प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो पुलिसकर्मियों ने ना सिर्फ उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट दिया। इसके अलावा उन्होंने इसी बीच होटल में आरोपी अपने जान पहचान वालो से गुफ्तगू करते रहे। जिससे देख कर भी पुलिसकर्मी मौके पर मुखदर्शी बने हुए थे। इधर इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल ने मामले को तुरंत संज्ञान में लिया और दोनों ही आरक्षको को अपने कार्य के प्रति विमुखता सहित संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्तता के मद्देनजर निलंबित कर दिया है।
न्यायलय से निकलते ही हुई सेंटिंग,, वीडियो वायरल होते ही हरक़त में आए पुलिस अफसर..

मिली जानकारी के अनुसार जेएमएफसी न्यायालय में तीनो आरोपियों की सुनवाई हुई। जहाँ काफी समय तक रतनपुर पुलिस के आरक्षक आरोपियों के हमशाये के रूप में वहाँ मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुरूप उसी दौरान पुलिसकर्मियों से आरोपियों की सेटिंग हो गई। जिसके बाद ही उन आरोपियों को राजकिय फैसिलिटी मिलने लगी। शराब तस्करों की खाकीवर्दी के द्वारा की जा रही, जी हुजूरी को देख लोगों के आंख फटी की फटी रह गए इसी बीच आरोपियों की इस खातिरदारी को कैमरे में कैद कर लिया गया,जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हुआ जिससे बिलासपुर पुलिस की जमकर किरकिरी हुई,फिर क्या मामले में पुलिस विभाग के आला अफसर हरक़त में आए।