बलौदाबाजार

गांजा तस्करी में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही, 26 लाख कीमती 5 क्विंटल 20 किलो गांजा के साथ अंतर्राज्यीय एक महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार….वही 50 किलो गांजा और एक स्कॉर्पियो दूसरे मामले में जब्त

रमेश राजपूत

बालौदाबाजार/महासमुंद- प्रदेश में दूसरे राज्यों से हो रही गांजे की अवैध तस्करी का चल रहा बड़े पैमाने पर खेल, विगत कई मामलों में बड़ी मात्रा में हुए कई क्विंटल गांजे को बरामद किया गया है। पहला मामला बलौदाबाजार जिले से सामने आया है, जहाँ गिधौरी थाना इलाके में पुलिस को आता देख गांजा तस्कर स्कॉर्पियो कार को छोड़कर फरार हो गए। कार की तलाशी ली गई, तो पुलिस ने 50 किलो 380 ग्राम गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत 2 लाख 51 हजार 900 रुपए आंकी गई है। पुलिस के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्कॉर्पियो में गांजा तस्करी की जा रही है। जिसके बाद ग्राम गिधौरी बस स्टैंड के करीब घटमडवा नाला के पास घेराबंदी कर बिना नंबर प्लेट स्कॉर्पियो आते दिखा, जिसे रोकने पर आरोपी द्वारा गाड़ी को भगाने का प्रयास किया। कुछ दूर बाद गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए। वाहन को चेक करने पर अंदर 50 पैकेट सेलोटेप से चिपका हुआ गांजा बरामद हुआ। 50 किलो 380 ग्राम जब्त गांजे की कीमत 2 लाख 51 हजार 900 रुपए है। वाहन के कागजात और चेचीस नंबर, वाहन नंबर के माध्यम से आरोपी की तलाश की जा रही है। वही दूसरा मामला महासमुंद जिले का है, जहां गांजा तस्करी के कार्यवाही में महासमुंद पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 26 लाख कीमती गांजा तस्करी हेतु लेकर जाते तीन आरोपियों को 5 क्विंटल 20 किलो गांजा सहित गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया था कि ओडिशा के रास्ते महासमुंद होकर जाने वाले अवैध गांजा परिवहन पर कार्यवाही करें साथ ही ऐसे संदिग्ध क्षेत्रों में मुखबिरों को भी सक्रिय होने के निर्देश दिए गए थे, ताकि मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर कार्यवाही की जा सके। 1 अगस्त को थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक आयचर ट्रक 3015 क्रमांक MH02ER7437 उड़ीसा की ओर से छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थ लेकर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने फॉरेस्ट नाका टेमरी में नाकेबंदी कर दी, इस दौरान उड़ीसा की ओर से आयचर ट्रक 3015 क्रमांक MH02ER7437 पहुंचा। वाहन चालक से पूछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना परिचय शोएब अहमद मलिक पिता तुफेल अहमद (35 वर्ष) निवासी वाकोला, मुंबई के रूप में दिया, जिसके साथ उसके दो अन्य साथी, सुल्ताना माजिद शेख पिता बाबू खान (32 वर्ष) निवासी पालघर महाराष्ट्र तथा अब्दुल रशीद पिता आशिक अली (56 वर्ष) निवासी कुर्ला मुंबई भी उपस्थित थे। बारीकी से पूछताछ करने पर उन्होंने मादक पदार्थ गांजा खरीद कर बिक्री करने विशाखापत्तनम से महाराष्ट्र ले जाना स्वीकार किया। वाहन की तलाशी करने पर वाहन के डाला में कैरेट से छुपाए हुए 12 बोरी में रखे 5 क्विंटल 20 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने वाहन से बरामद 26 लाख कीमती 5 क्विंटल 20 किलो गांजा जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त ट्रक (कीमत 8 लाख) भी जप्त कर लिया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनटीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: एसएसपी ने फिर कई पुलिस कर्मियों का किया तबादला...एएसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल के नाम शा... नगर पालिका बोदरी की सीएमओ और बाबू एसीबी के हत्थे चढ़े....नक्शा पास करने के बदले ले रहे थे 12000 रुपए... ऑटो में सवार महिला से मंगलसूत्र की चोरी...महिलाओँ के गिरोह ने दिया घटना को अंजाम, मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में हेराफेरी का खुलासा, 28.52 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ... 5 ठिकानों से फिर 4 लाख से अधिक का धान जब्त...मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई, तखतपुर और मस्तूरी क... आईएएस ट्रांसफर: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखिए आदेश शराब के लिए पैसों की अवैध वसूली का मामला...दो थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट... चाकू और शराब की बॉटल ... VIDEO:- रतनपुर बाईपास में भीषण सड़क हादसा…खड़ी ट्रेलर से टकराई यात्री बस…तड़के मची चीख पुकार, 12 यात... जंगल में शिकारी बने शिकार...शिकार के लिए बिछाए करंट की चपेट में आने से 2 की मौत, 5 साथी गिरफ्तार, सीपत:- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला...पुलिस ने आरोपी को पहुँचाया सलाखों के पीछे,