कोटा

विकासखंड स्तरीय तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ लोक साहित्य, कला एवं युवा महोत्सव प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

प्रेम सोमवंशी

कोटा – विकासखंड स्तरीय तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ लोक साहित्य, कला एवं युवा महोत्सव प्रतियोगिता 2021 का भव्य शुभारंभ छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के मार्गदर्शन व विकास खंड शिक्षा अधिकारी कोटा के आयोजन में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा में  छत्तीसगढ़ लोक साहित्य, कला एवं युवा महोत्सव प्रतियोगिता 2021 का शुभारंभ

आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा प्रांगण में मुख्य अतिथि अरुण चौहान अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर एवं विशिष्ट अतिथि माया मिश्रा एल्डरमैन नगर पंचायत कोटा कांति ध्रुव, जगत जनपद सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ललिता भगत,  के. आर. साहू अध्यक्ष एसएमडीसी कन्या कोटा, विजय  टांडे विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोटा, आशा दत्ता प्राचार्य कन्या कोटा,असगर खान एबीओ कोटा, संध्या जायसवाल एबीओ कोटा, मनोज वैद्य प्राचार्य अमने, आभा जैन प्राचार्य पीपरतराई,  ममता मिश्रा प्राचार्य, रजनी सिंह प्राचार्य गोबरी पाट, एसएस नामदेव सहसंयोजक प्रधान पाठक डीकेपी कोटा एवं  कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. राम बाबू गुप्ता व्याख्याता द्वारा किया गया।

उद्घाटन कार्यक्रम व प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में उपस्थित छतीसगढ़ की संस्कृति से सम्बंधित विभिन्न विधाओं में प्रतिभागी गण कोटा विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं नगर व गांव से लोक नृत्य दल रावत नाचा, सुआ नृत्य, कर्मा नृत्य, गौरी – गौरा नृत्य आदि के बड़ी संख्या में नर्तक दल, के साथ चित्रकला, तथा बड़ी संख्या में ग्राम वासी नगर वासी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया इस अवसर पर आज उद्घाटन सत्र में छत्तीसगढ़ की संस्कृति व लोक कला से संबंधित लोक नृत्य चित्रकला, निबंध, लोक वाद्य वादन, लोक गीत प्रतियोगिता आदि के विभिन्न कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित हुए। छत्तीसगढ़ से सम्बंधित खेल कबड्डी, खो – खो, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भौरा प्रतियोगिता आदि डी के पी स्कूल प्रांगण में आयोजित हुआ।

error: Content is protected !!
Letest
पचपेड़ी :- शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ग्रामीण पर कैंची से हमला, तीन आरोपीयो ने दिया घटना को अंजाम ठगी और चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार... भोले भाले ग्रामीणों को बना... मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज