बिलासपुररायपुर

कोरोना अपडेट:- प्रदेश में आज मिले कुल 1077 कोरोना पॉजिटिव, देर रात 755 मरीजों के बाद 322 नए मरीजों की पहचान, 9 मौत के बाद आंकड़े हुए 206…संक्रमितों का आंकड़ा 22000 पार

भुवनेश्वर बंजारे

रायपुर– प्रदेश में सोमवार को कोरोना ने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, क्योकि अब तक 24 घंटे में सर्वाधिक 1077 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। अभी – अभी कुल नए 322 कोरोना से पीड़ित पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई , जिसमें दुर्ग से 98 , रायपुर से 91 , बीजापुर से 64 , कांकेर से 24 , बिलासपुर से 12 , रायगढ़ से 6 , बेमेतरा व जशपुर से 05-05 , बालोद , गरियाबंद व जांजगीर – चांपा से 03-03 , धमतरी व बलौदाबाजार से 02-02 , राजनांदगांव , कबीरधाम , महासमुंद व कोरबा से 01-01शामिल है । वहीँ आज 9 मरीजों की मौत भी हुई है। 

न्यायधानी में पॉजिटिव मरीजों की बढ़ रही तादात..2 डॉक्टर सहित पूर्व संक्रमितों के संपर्क में आने वाले हुए पॉजिटिव

न्यायधानी में सोमवार को फिर संक्रमित मरीजो कि झड़ी लगी है। जिसमे पांच या दस नही बल्कि पूरे 21 नए मामले सामने आए है। इनके अलावा देर रात 12 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जिसकी पुष्टि मीडिया रिपोर्ट में की गई है। पूर्व में मिले 21 मरीजों में विगत दिनों की तरह ही सर्वाधिक 17 मरीज शहरीय क्षेत्रों से है तो ग्रामीण क्षेत्रों से 4 मरीज मिले है। इन मरीजो में 16 मेल और 5 फीमेल शामिल है। संक्रमित मरीजो में एकबार फिर कोरोना ने दो डॉक्टरो को अपने चपेट में लिया है। इनमें सिविल लाइन निवासी 31 वर्षीय सिम्स कि महिला डॉक्टर सहित देवरीखुर्द में रहने वाले बिल्हा के पीएससी में पदस्थ 53 वर्षीय डॉक्टर शामिल है। इसके अलावा जरहाभाठा से 52 और 51 वर्षीय मेल,धुरिपारा से 56 वर्षीय पुरुष,मगरपारा से 64 वर्षीय और जबड़ापारा के 72 वर्षीय सहित सिंधी मोहल्ला से 65 वर्षीय वृद्ध,रामकृष्ण हॉस्पिटल से 43 वर्षीय मेल,वार्ड नंबर 13 अंबेडकर नगर से 28 वर्षीय युवक,गोविंद नगर सिरगिट्टी से 32 वर्षीय और राजकिशोर नगर से 33 साल के व्यक्ति,कपिल नगर सरकंडा 42 वर्षीय और नर्मदा नगर से 35 वर्षीय, देवनंदन नगर सरकण्डा के 34 वर्षीय पुरुष,हेमुनगर से 34 साल की महिला,गंगा नगर से 37 साल के पुरुष भी संक्रमित मिले है। इधर ग्रामीण क्षेत्रों से दो ब्लॉक के 4 ग्रामीण भी कोरोना के चपेट में आए है। इनमें बिल्हा ब्लॉक के मंगला पासिद से 40 साल और रामपुर से 40 वर्षीय महिला सहित मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम धुर्वाकारी से 28 वर्षीय महिला और सीपत से 40 वर्षीय ग्रामीण शामिल है। मालूम हो सोमवार को जिले के 34 मरीजो का डिस्चार्ज किया गया है। जबकि अब भी 297 एक्टिव मरीज कोरोना से जंग लड़ रहे है। 

न्यायधानी में कोरोना का आतंक,,रोजाना बढ़ रहे मौत के आकड़े…

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो के मौत के मामले तेजी से बढ़ने लगे है। रविवार को तीन संक्रमित मरीजो के मौत के बाद सोमवार को भी एक मरीज के मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार अज्ञेय नगर निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने पर उसे 22 अगस्त को सिम्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जिसका इलाज आईसीयू में चल रहा था। जहाँ उसकी रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई थी। बताया जा रहा है। उसकी मौत सोमवार को सिम्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई है। हालाकि की मरीज के मौत की वजह अब तक स्पष्ट नही हो सकी है। इस मौत के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो के मौत के आकड़े बढ़कर 19 हो गए है।

error: Content is protected !!
Letest
रौशन सिंह बने छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य...युवाओं में उत्साह की लहर, शिक्षा विभाग: वायरल ऑडियो मामले में बिल्हा बीईओ ऑफिस का सहायक ग्रेड-02 निलंबित...डीईओ ने की कार्रवाई बिलासपुर: एसएसपी ने फिर कई पुलिस कर्मियों का किया तबादला...एएसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल के नाम शा... नगर पालिका बोदरी की सीएमओ और बाबू एसीबी के हत्थे चढ़े....नक्शा पास करने के बदले ले रहे थे 12000 रुपए... ऑटो में सवार महिला से मंगलसूत्र की चोरी...महिलाओँ के गिरोह ने दिया घटना को अंजाम, मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में हेराफेरी का खुलासा, 28.52 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ... 5 ठिकानों से फिर 4 लाख से अधिक का धान जब्त...मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई, तखतपुर और मस्तूरी क... आईएएस ट्रांसफर: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखिए आदेश शराब के लिए पैसों की अवैध वसूली का मामला...दो थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट... चाकू और शराब की बॉटल ... VIDEO:- रतनपुर बाईपास में भीषण सड़क हादसा…खड़ी ट्रेलर से टकराई यात्री बस…तड़के मची चीख पुकार, 12 यात...