बिलासपुर

पानी टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, समझाईश के बाद भेजा गया घर…पारिवारिक विवाद और पुलिस में सुनवाई न होने से था क्षुब्ध

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – गुरुवार सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बन्नाक चौक के पास उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक पुजारी ने आत्महत्या के मंशा से पानी टंकी के ऊपर चढ़ गया। देखते ही देखते मौके पर लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान बुजुर्ग पंडित अपनी बहू और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाने लगा। बुजुर्ग का आरोप है कि उसकी बहू का अवैध संबंध किसी से है, जिसकी वजह से बहु अलग रहना चाहती है और वाद विवाद करती है, शिकायत करने पर पुलिस उल्टा उनके साथ मारपीट करती है। मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी बस्ती निवासी प्रदीप पांडे महराज का एक बेटा है। उसकी शादी हो चुकी है। प्रदीप अपनी पत्नी, बेटा और बहू के साथ रहते हैं। बेटा और बहू के बीच आए दिन विवाद होता रहता है। जिससे तंग आकर बुजुर्ग गुरुवार को दोपहर 1.30 बजे रस्सी पकड़कर बन्नाक चौक स्थित पानी टंकी के उपर चढ़ गया। उसे टंकी पर चढ़ते हुए देखकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। महराज टंकी के उपर से चिल्लाकर खुदकुशी करने की बात कहकर ऊंचाई से कुदकर जान देने की धमकी देने लगा। जिससे वहां लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने नीचे उतरने के लिए निवेदन करने लगे, लेकिन वह किसी की बात नहीं सुन रहा था और न ही नीचे उतरने को तैयार हो रहा था, घंटो यह ड्रामा चलता रहा। इस बीच सिरगिट्टी पुलिस को सूचना मिली।

जिसके बाद पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने भी महराज को नीचे उतारने की कोशिश की, पर वह बार-बार जान देने की धमकी दे रहा था। पुलिस और लोगों की समझाईश के बाद महराज आखिरकार नीचे उतर गए। प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया गया वही सिरगिट्टी पुलिस के मुताबिक प्रदीप के बेटे पोषण पांडेय और उसकी बहू के बीच पारिवारिक विवाद है। जिसे लेकर थाने में मामला दर्ज है। प्रदीप पांडेय अपनी बहू के चरित्र पर शक करता है। जिसकी वजह से उनके बीच अक्सर विवाद होता है। फिलहाल मामले को शान्त करा दिया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...