
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – न्यायधानी में एकबार फिर रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजो ने दम तोड़ा है। जहाँ 12 घन्टे में दो मरीजो की मौत अलग अलग हॉस्पिटल में हुई है। जिसके बाद अब जिले में कोविड संक्रमित मरीजो के मौत की संख्या बढ़कर 55 हो गई हैं। रविवार को मरने वाले मरीजो में एक सिरगिट्टी और दूसरा मरीज गतौरी कोनी का रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार गतौरी कोनी निवासी 43 वर्षीय डॉक्टर को गंभीर हालत में इलाज के लिए महादेव अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल पहुंचने के एक घंटे के भीतर मरीज ने दम तोड़ दिया। कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही सिरगिट्टी निवासी 53 वर्षीय पुरूष की मौत कोविड हॉस्पिटल में हुई है। बताया जा रहा है बुजुर्ग को एक दिन पहले यानी शनिवार को ही अस्पताल में भर्ती किया गया था। यहां उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था तो अस्पताल के डॉक्टर मरीज को एम्स भेजने की तैयारी कर रहे थे कि इतनी में उसकी मौत हो गई।