
उदय सिंह
मस्तूरी- मुख्यालय में जगह-जगह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मानने वाले भीम प्रेमियों ने बाजे गाजे डीजे के धुन के साथ चकरबेढ़ाअंबेडकर चौक से रैली निकालकर,मल्हार, पचपेड़ी, होते हुए ग्राम पंचायत हरदी के आश्रित ग्राम गोबरी में बीच बाजार चौक में सविधान निर्माता विश्वरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का नवनिर्मित आदमकद प्रतिमा को पूरे ग्राम वासियों ने बड़ी हर्षोल्लास के साथ स्थापित किये है बाबा जी का मूर्ति अनावरण उनके जन्म जयंती 14 अप्रैल 2022 को संपन्न हुआ जिसमे बिलासपुर रेंज के आईजी आईपीएस श्री रतनलाल डांगी जी के साथ क्षेत्र के तमाम प्रशासनिक अधिकारियो की उपस्थिति
में यह कार्यक्रम सम्पन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे बिलासपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर का मुख्य उद्देश्य की लोग शिक्षित रहें और अपने बच्चों को भी शिक्षित रखें इस मूल मंत्र को हमे अपने जीवन में उतारना चाहिए और शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए साथ में कानून का भी जानकारी रखने की बात लोगों से कहते हुए अपने उद्बोधन में दिया।भीम सैनिक हजारों के जनसंख्या में शामिल हुए जन्म जयंती कार्यक्रम में उपस्थित रहे भुनेश धीरज, (जिला सचिव) आशीष बर्मन (प्रगतिशील सतनामी समाज अध्यक्ष मस्तूरी ) बसंत चंद्रसेन, राजू राय, रोशन राय, अजय जोशी ,सुरेंद्र घोष ,प्रफुल ,परमेश्वर राय, आशीष बंजारे, राजा राय, नवीन घोष, सूर्य घृतलहरे, आकाश बंजारे, भुरु ,रानू, भावेश, शैलू ,यशवंत करण, राजा, विमल, विकास बर्मन ,सचिन सभी उपस्थित रहे